Friday, October 10, 2025

Patna lathicharge: ‘उल्टी गिनती चालू हो गई है’ संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज का वीडियो शेयर कर बोले राहुल गांधी

- Advertisement -

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पटना में पुलिस के बरखास्त संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज Patna lathicharge करने की आलोचना की है. राहुल गांधी ने बिहार की एनडीए सरकार के लिए कहा कि, ‘रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार’

Patna lathicharge: कई संविदा कर्मी हुए घायल

बुधवार को पटना में बरखास्त संविदा कर्मियों के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हज़ारों बरखास्त संविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर पटना में बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं और भगदड़ की स्थिति बन गई.
क्या है संविदा कर्मियों की मांग
वर्षों से राजस्व विभाग समेत कई सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे संविदा कर्मियों का कहना है कि वे उन्हें स्थायी कर्मियों के बराबर अधिकार और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. संविदा कर्मी लंबे समय से ‘समान काम के लिए समान वेतन’ और 60 वर्ष तक सेवा की अवधि सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है.
ऐसा बताया जाता है कि इसी आंदोलन के दौरान करीब 8,000 संविदा कर्मियों को हड़ताल पर जाने की सजा के तौर पर नौकरी से हटा दिया गया है. जिसके बाद से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. इन्हीं बर्खास्त कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर हज़ारों संविदा कर्मी पटना में सड़कों पर उतरे थे.

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिख की सरकार की आलोचना

संविदाकर्मियों के इसी प्रदर्शन पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि इस बार राज्य के युवा सरकार को उसकी असली जगह दिखा देंगे, और सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज का एक वीडियो साझा करते हुए, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार. बिहार के युवा अबकी बार इस गुNDA सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे – उल्टी गिनती चालू हो गई है.”


आपको बता दें, बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Delhi riots case: हाई कोर्ट से जमानत न मिलने पर उमर खालिद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news