Saturday, August 30, 2025

चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं मांगा शपथ पत्र…वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किया सवाल

- Advertisement -

Rahul Gandhi : वोट चोरी के आरोपों के बाद हुए चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेस के बाद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से एक बार फिर से कई सवाल किये हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने जिन लोंगों के नाम काट दिये , उन्होंने उनसे बात किया . संविधान ने जो अधिकार हर नागरिक को दिया है, उनसे ये अधिकार छीना जा रहा है.

Rahul Gandhi – अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं मांगा शपथ पत्र, केवल मुझसे ही क्यों ?  

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि जब उन्होंने आरोप लगाया तो उनसे शपथ पत्र मांगा गया लेकिन जब अनुराग ठाकुर ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया तो उनसे शपथ पत्र नहीं मांगा गया, ऐसा क्यों ?

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछली लोकसभा में तीन लाख से अधिक फर्जी वोटर का खुलासा करते हुए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के भतीजे आकाश पर फर्जी वोटों से जीतने का आरोप लगाया था. आरोप हलांकि विपक्ष के नेताओं पर था लेकिन सवाल चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली ओर विश्वसनीयता पर ही था, इसके बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में हमने वोट अधिकार यात्रा शुरु की है. पिछले काफी समय से लोगों को ये शक हो रहा है कि उनके वोटों की चोरी हो रही है.चुनाव प्रक्रिया में घपला किया जा रहा है. भाजपा के पास सारे नये वोटर्स आ रहे हैं, आयोग से पूछो तो वो बोलते हैं कि उन्हें नहीं पता. चुनाव आयोग से सीसीटीवी के फुटेज मांगा तो कहा सीसीटीवी फुटेज नहीं देंगे,  इलेक्ट्रोनिक वोटर लिस्ट भी देने से मना कर दिया.

राहुल गांधी ने सवाल किया कि सीसीटीवी का कानून बनाया गया. तो उसे बदला क्यों गया. राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयोग को मिले उस विशेष अधिकार (Immunity) का मुद्दा उठाया जिसमें कहा गया है कि चुनाव आयुक्त पर कोई केस नहीं कर सकता है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये क़ानून  पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बनवाया था, ताकि वोटों की चोरी करवाई जा सके लेकिन हम वोटों की चोरी नहीं होने देंगे.

हम ( राहुल और तेजस्वी ) पीएम मोदी से नहीं डरते

राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ वोट अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने कहा कि वो खुद और तेजस्वी यादव चुनाव आयोग और पीएम मोदी से नहीं डरते हैं.वो भारत के हर नागरिक के सामने वोट चोरी की सच्चाई रखेंगे. यात्रा के दौरान पुलिस बैरिकटिंग को देखते हुए राहुल ने कहा कि यहां बैरिकेट लगाई गई है ताकि हम आगे ना जा सकें लेकिन हम बैरिकेड तक आ गए. आप भी आए. ये बिहार की शक्ति है.

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर तीखा हमला

राहुल गांधी  चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अपने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि ‘चुनाव आयोग  ने ज़िंदा लोगों को मरा हुआ घोषित कर दिया. चुनाव आयोग ने उन लोगों को भी वोटर लिस्ट से हटा दिया है , जिन्होंने पिछली लोकसभा चुनाव में वोट डाला था. आयोग ने (EC) ने डिजिटल और  मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से इनकार कर दिया. आयोग अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने बनाने पर आ गया है.राहुल गांधी ने कहा कि पहले जो वोट चोरी दबे पांव हो रही थी, अब गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर खुलेआम की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news