Saturday, November 15, 2025

Rahul Gandhi: दीवाली से पहले कुम्हारों से मिलने दिल्ली के उत्तम नगर पहुंचे नेता विपक्ष

- Advertisement -

शुक्रवार सुबह नेता विपक्ष राहुल दिल्ली के उत्तम नगर की प्रजापति कालॉनी पहुंचे. राहुल गांधी Rahul Gandhi ने यहां मिट्टी के बर्तन बनाने वालों और कुम्हारों से मुलाकात की. दीवाली से पहले मिट्टी के दीये बनाने वाले इन कुम्हारों की बदहाली की कहानियां अकसर सुर्खियों में रहती है. बदलते दौर में चाइनीज़ लीइट ने कैसे इनका रोज़गार छीन लिया है इसको लेकर खबरें भी छपती है लेकिन नेताओं को उनकी सुध कम ही आती है.

दीवाली से पहले कुम्हारों से मिले नेता विपक्ष

प्रत्यक्षदर्शियों और उत्तर नगर की प्रजापति कालॉनी के लोगों के मुताबिक राहुल गांधी यहां न सिर्फ कुम्हारों से मिले बल्कि उन्होंने दीये बनाने भी सीखे और इन कारीगरों की आमदनी और परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली.

उत्तम नगर के लोगों से भी मिले Rahul Gandhi

सुबह जब राहुल गांधी के उत्तम नगर पहुंचे की खबर फैली तो बड़ा संख्या में लोग उन्हें देखने और मिलने पहुंचे. राहुल गांधी ने इन लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. राहुल ने लोगों से रोज़गार और महंगाई का हाल भी पूछा. लोगों ने राहुल गांधी को अपनी परेशानियां बताई.
राहुल गांधी लगातार अपना जन संपर्क कार्यक्रम जारी रखे हुए है वो बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी इलाके में पहुंच जाते है और वहां रह रहे लोगों से मिलते है उनका हाल जानते है. राहुल अकसर अपने जन संपर्क के लिए ऐसे इलाके चुनते है जो किसी खास व्यवसाय के लिए मशहूर होते हैं.

ये भी पढ़ें-गुलमर्ग में सेना के वाहन पर घात लगाकर आतंकी हमला,दो जवान सहित 4 लोग शहीद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news