शुक्रवार सुबह नेता विपक्ष राहुल दिल्ली के उत्तम नगर की प्रजापति कालॉनी पहुंचे. राहुल गांधी Rahul Gandhi ने यहां मिट्टी के बर्तन बनाने वालों और कुम्हारों से मुलाकात की. दीवाली से पहले मिट्टी के दीये बनाने वाले इन कुम्हारों की बदहाली की कहानियां अकसर सुर्खियों में रहती है. बदलते दौर में चाइनीज़ लीइट ने कैसे इनका रोज़गार छीन लिया है इसको लेकर खबरें भी छपती है लेकिन नेताओं को उनकी सुध कम ही आती है.
Earlier today, LoP Shri @RahulGandhi Ji visited the Prajapati Colony in Uttam Nagar for an interactive session with local potters. pic.twitter.com/lwUzEYw5nD
— Telangana Youth Congress (@IYCTelangana) October 25, 2024
दीवाली से पहले कुम्हारों से मिले नेता विपक्ष
प्रत्यक्षदर्शियों और उत्तर नगर की प्रजापति कालॉनी के लोगों के मुताबिक राहुल गांधी यहां न सिर्फ कुम्हारों से मिले बल्कि उन्होंने दीये बनाने भी सीखे और इन कारीगरों की आमदनी और परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली.
उत्तम नगर के लोगों से भी मिले Rahul Gandhi
सुबह जब राहुल गांधी के उत्तम नगर पहुंचे की खबर फैली तो बड़ा संख्या में लोग उन्हें देखने और मिलने पहुंचे. राहुल गांधी ने इन लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. राहुल ने लोगों से रोज़गार और महंगाई का हाल भी पूछा. लोगों ने राहुल गांधी को अपनी परेशानियां बताई.
राहुल गांधी लगातार अपना जन संपर्क कार्यक्रम जारी रखे हुए है वो बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी इलाके में पहुंच जाते है और वहां रह रहे लोगों से मिलते है उनका हाल जानते है. राहुल अकसर अपने जन संपर्क के लिए ऐसे इलाके चुनते है जो किसी खास व्यवसाय के लिए मशहूर होते हैं.
ये भी पढ़ें-गुलमर्ग में सेना के वाहन पर घात लगाकर आतंकी हमला,दो जवान सहित 4 लोग शहीद

