Sunday, November 16, 2025

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, हिम्मत है तो सदन में बोलें कि ट्रंप ने झूठ बोला है…

- Advertisement -

Rahul Gandhi : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रहे चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष खास कर प्रधानमंत्री के लीडरशिप पर जमकर प्रहार किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर पीएम मोदी को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो संसद में कहें कि सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने झूठ बोला है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 29 बार बोला कि उन्होने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई को रुकवाया है. आज प्रधानमंत्री ससंद के पटल पर ये कहें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री यहां यानी कह दे तो हम मानने के लिए तैयार हैं.

Rahul Gandhi:इंदिरा गांधी की तरह 50 प्रतिशत भी इच्छा शक्ति है तो… 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय राजनीतिक लीडरशिप पर जम कर प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी लडाई को जीतने के लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत होती है. लोग 1971 के बांग्लादेश युद्ध की बात कर रहे हैं, तो मैं बता देना चाहता हूं कि उस समय की प्रधानमंत्री में राजनीतिक इच्छा शक्ति थी. समुद्र में अमेरिका का सातवां बेड़ा  भारत की तरफ आगे बढ़ रहा था,इसके बावजूद इंदिरा गांधी ने साफ कह दिया था कि हमें बांग्लादेश में जो करना है वो हम करेंगे. ऐसी होती है पोलिटिकल विल. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि अगर आपमें इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति के मुकाबले 50 प्रतिशत भी इच्छा शक्ति भी है, तो वह यहां आकर बता दे कि 9 मई की रात क्या हुआ था.

रक्षामंत्री के बयान पर राहुल गांधी ने घेरा

राहुल गांधी ने कहा किऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षामंत्री ने सदन में बताया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरू हु्आ और एक बजकर 35 मिनट पर उन्हें  बता भी दिया गया कि हमने केवल किन ठिकानों पर हमला किया है. हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है. ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आपने बता दिया कि आपकी राजनीतिक इच्छाशक्ति कितने देर की थी. आपने हमारे फाइटर पायलट्स के हाथ बांधकर उन्हें लड़ने भेजा. उन्हें कह दिया कि पाकिस्तान के मिलिट्री डिफेंस सिस्टम पर हमले नहीं करने हैं. तो हमारे जेट्स तो गिरने ही थे.

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण से ही दो बार उदाहरण दिया और कहा कि रक्षा मंत्री को शायद खुद पता नहीं है कि उन्होंने अपने कौन से राज खोल दिये हैं. उन्होने खुद बता दिया है कि सरकार की इच्छा शक्ति कितनी कम थी.

राहुल गांधी ने पाकिस्तान के जनरल मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति दे द्वारा लंच पर बुलाये जान के लोकर भी घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि जो आदमी भारत में आंतकवाद का कर्ताधर्ता है, उसे अमेरिकी राष्ट्रपति अपने घर में बुलाते हैं, अपन साथ लंच कराये हैं, और हमारे प्रधानमंत्री इस के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते हैं. …

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news