Rahul Gandhi on Budget: ससंद में बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने मिडिल क्लास से लेकर, छात्रों, किसानों , गरीबों सभी के दर्द की बात करते हुए कहा कि, “जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है.”
एक छुरा पीठ में मारा, एक छुरा छाती में मारा-राहुल गांधी
विपक्ष के नेता ने बजट में Indexation और Capital gain tax बढ़ाने पर कहा कि, “देश का मध्यम वर्ग शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था. क्योंकि जब कोरोना में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया. लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Indexation और Capital gain tax बढ़ाकर मध्यम वर्ग के लोगों पर ही प्रहार किया है.”
देश का मध्यम वर्ग शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था।
क्योंकि जब कोरोना में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया।
लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Indexation और Capital gain tax… pic.twitter.com/pT0ESfWRkl
— Congress (@INCIndia) July 29, 2024
Rahul Gandhi on Budget-आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है-राहुल गांधी
“वित्त मंत्री जी ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये एक मजाक है, क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा. 99% युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है.. यानि आपने पहले टांग तोड़ दी, फिर आप बैंडेज लगा रहे हैं. सच्चाई ये है कि आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है. युवाओं के लिए पेपरलीक आज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इसकी बात नहीं की गई. इसके उलट आपने शिक्षा का बजट घटा दिया है.”
वित्त मंत्री जी ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की।
ये एक मजाक है, क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा।
99% युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है.. यानि आपने पहले टांग तोड़ दी, फिर आप बैंडेज लगा रहे हैं।
सच्चाई ये है कि… pic.twitter.com/JkU4rggXZY
— Congress (@INCIndia) July 29, 2024
जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है-राहुल गांधी
विपक्ष के नेता ने मोदी सरकार के बजट की तुलना महाभारत में बनाए गए चक्रव्यूह से करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था. चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है. 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है. अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था. आज भी चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं. ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडानी और अंबानी हैं.”
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल… pic.twitter.com/4E8OrS5aD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
इसके अलावा अपने प्रिय विषय ‘जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ पर बोलते हुए राहुल गांधी ने बजट बनाने में लगे अफसरी का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा, “ 20 अफसरों ने देश का बजट बनाने का काम किया है. इन 20 अफसरों में से सिर्फ एक अल्पसंख्यक और एक OBC हैं.”

