Wednesday, January 28, 2026

Rahul Gandhi on Budget: “आपने मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा, एक छुरा छाती में मारा”-Indexation और Capital gain tax पर बोले LoP

Rahul Gandhi on Budget: ससंद में बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने मिडिल क्लास से लेकर, छात्रों, किसानों , गरीबों सभी के दर्द की बात करते हुए कहा कि, “जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है.”

एक छुरा पीठ में मारा, एक छुरा छाती में मारा-राहुल गांधी

विपक्ष के नेता ने बजट में Indexation और Capital gain tax बढ़ाने पर कहा कि, “देश का मध्यम वर्ग शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था. क्योंकि जब कोरोना में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया. लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Indexation और Capital gain tax बढ़ाकर मध्यम वर्ग के लोगों पर ही प्रहार किया है.”

Rahul Gandhi on Budget-आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है-राहुल गांधी

“वित्त मंत्री जी ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये एक मजाक है, क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा. 99% युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है.. यानि आपने पहले टांग तोड़ दी, फिर आप बैंडेज लगा रहे हैं. सच्चाई ये है कि आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है. युवाओं के लिए पेपरलीक आज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इसकी बात नहीं की गई. इसके उलट आपने शिक्षा का बजट घटा दिया है.”

जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है-राहुल गांधी

विपक्ष के नेता ने मोदी सरकार के बजट की तुलना महाभारत में बनाए गए चक्रव्यूह से करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था. चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है. 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है. अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था. आज भी चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं. ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडानी और अंबानी हैं.”

इसके अलावा अपने प्रिय विषय ‘जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ पर बोलते हुए राहुल गांधी ने बजट बनाने में लगे अफसरी का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा, “ 20 अफसरों ने देश का बजट बनाने का काम किया है. इन 20 अफसरों में से सिर्फ एक अल्पसंख्यक और एक OBC हैं.”

ये भी पढें-Up Vidhansabha Mansoon Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु, पहला ही दिन रहा हंगामेदार

Latest news

Related news