Rahul Gandhi on BJP Attack : पटना में सदाकत आश्रम पर किये गये हमला को राहुल गांधी ने कायराना हरकत करार दिया है. बिहार में वोट अधिकार यात्रा कर रहे राहुल गांधी को जब पटना में कांग्रेस मुख्यालय पर हुए हमले के बारे में पता चला तो उन्होने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते. मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे. सत्यमेव जयते”. राहुल गांधी ने ये बातें अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर लिखा है.
सत्य और अहिंसा के आगे
असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते।मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे।
सत्यमेव जयते।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 29, 2025
Rahul Gandhi on BJP Attack : कांग्रेस दफ्तर पर क्यों हुआ हमला ?
आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां को गाली वाली घटना के विरोध में शुक्रवार को भाजपा के दो मंत्रियों नीतीन नबीन और संजय सराओगी ने कांग्रेस दफ्तर तक मार्च निकाला था.सदाकत आश्रम तक पहुंचते पहुंचते ये मार्च उग्र हो गया और भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुस गये. कांग्रेस आफिस में मौजूद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने कांग्रेस दफ्तर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और कई वाहनों को तोड़ फोड़ दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा वालों के इस हमले में मार्च निकालने वाले मंत्री और उनके बॉडीगार्ड्स भी शामिल थे. कांग्रेस ने पुलिस पर भी भाजपाइयों के साथ मिले होने के आरोप लगाये.
सदाकत आश्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लाढी डंडा लेकर आये भीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस ऑफिस के अंदर घुसकर लोगों के साथ मारपीट की.
इस घटना पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस घटना को लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन कहा है. प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडिल पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है
“आज BJP ने देश का लोकतंत्र कलंकित कर दिया। BJP के कार्यकर्ता गुंडों की तरह पटना के सदाकत आश्रम में घुस गए, वहां का गेट तोड़ दिया, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लहूलुहान किया गया। ये वही सदाकत आश्रम है- जहां अंग्रेजों के खिलाफ शांतिपूर्वक लड़ाई लड़, देश को आजादी दिलाई गई थी. जहां देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने संविधान स्वीकार किया था। आज BJP के लोगों ने उसी सदाकत आश्रम को रक्त रंजित कर दिया, जिसमें बिहार की पुलिस उनका पूरा सहयोग कर रही थी। एक समय महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में चंपारण का आंदोलन हो रहा था, तो आज राहुल गांधी जी संविधान के दिए मताधिकार की रक्षा करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. याद रहे- सदाकत आश्रम से क्रांति तब भी हुई थी और अब भी होगी, हम हर एक मतदाता के अधिकार को बचाएंगे?
ये भी पढ़ें :- सदाकत आश्रम पर बीजेपी कार्यक्ताओं ने बोला हमला,कांग्रेस दफ्तर पर लाठी डंडों लेकर पहुंचे लोगों ने की जमकर तोड़-फोड़