Wednesday, January 14, 2026

Rahul Gandhi in Bihar: पालीगंज में राहुल गांधी की रैली का मंच धंसा, तेजस्वी और मीसा भारती भी थे साथ

Rahul Gandhi in Bihar: सोमवार को बिहार के पालीगंज में राहुल गांधी की रैली के लिए बनाए गए मंच का एक हिस्सा उस समय धंस गया जब कांग्रेस सांसद समेत अन्य पार्टी के नेता वहां पहुंचे. मंच पर उस वक्त तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत कई नेता मौजूद थे. हलांकि मंत पूरी तरह गिरा नहीं और नेताओं ने उसी से रैली को संबोधित किया.

Rahul Gandhi in Bihar: मंच पर पहुंचा अग्निवीर

वहीं बिहार में, जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से एक अग्निवीर को मंच पर बुलाया और उनसे पूछा की उनको ये योजना कैसी लगी. राहुल के इस सवाल का वीडियो सोसल मीडिया पर जारी कर कांग्रेस ने लिखा,” अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली. नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है. हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे – INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे.”

तानाशाही चार जून तक बा-तेजस्वी यादव

वहीं फिर एक बार इंडिया गठबंधन की सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के उन्हें जेल भेजने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “तानाशाही चार जून तक बा.. बाद में हमनी के फरिया लेब”

राहुल गांधी ने आज बिहार में तीन रैलियां की. उन्होंने बख्तियारपुर, भोजपुर औऱ पालीगंज इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.

ये भी पढ़ें-Swati Maliwal assault case: विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज, सुबह कोर्ट में रो पड़ी थी मालीवाल

Latest news

Related news