Rahul Gandhi EC : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में हुए SIR पर बात करते हुए चुनाव आयोग पर एक बार फिर से बड़ा आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि मतदान का अधिकार हमारे देश के संविधान की नींव है. ऐसे में ये सोचना होगा कि क्या सही लोगों को वोट डालने के लिए दिया जा रहा है? क्या वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर्स जोड़े गए हैं?

Rahul Gandhi ने दिल्ली में किया प्रेस काफ्रेंस
राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस किया जिसमें पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर से कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटो की चोरी की गई. हम महाराष्ट्र में चुनाव हार गए क्योंकि वहां 40 लाख वोटर रहस्यमयी है. राहुल गांधी ने मांग किया कि वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग जवाब देना चाहिए. चुनाव आयोग को ये बताना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट गलत है या सही?
किसी वोटर कार्ड में नाम नहीं तो किसी में फोटो नहीं….
उन्होने डेटा और सारे दस्तावेजों के आधार पर बताया कि किस तरह से वोटों की चोरी की गई. राहुल अपने प्रेस कांफ्रेस में बाकायदा कुछ दस्तावेज और डेटा लेकर आये और पत्रकारों को दिखा . राहुल गांधी ने दिखाया कि किस तरह से वोटर लिस्ट के साथ छेड़छाड़ हुई है . उन्होने महाराष्ट्र का वोटर लिस्ट दिखाते हुए बताया कि किस तरह से वोटर कार्ड में नाम, फोटो ग्राफ के साथ छेड़छाड़ करके हेराफेरी की गई है.
राहुल गांधी की लाइव प्रेस कांफ्रेंस
LIVE: Press Conference – #VoteChori | Indira Bhawan, New Delhi https://t.co/BlZwacZpto
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2025
प्रेस काफ्रेंस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उन्हें दस्तावेजों के इलेक्ट्रॉनिक डेटा नहीं दे रहा है. उन्होने सवाल किया कि चुनाव आयोग वोटर्स का इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता है? हमने आयोग से कई बार इलेट्रॉनिक डेटा मांग है लेकिन वो हमें नहीं दे रहे हैं. यहां तक कि चुनाव आयोग ने अब इस मामले में जवाब देने से भी इनकार कर दिया है.