Tuesday, March 11, 2025

Adani Scam: कांग्रेस ने कथित अदानी घोटाले की रकम 20 से बढ़कर की 32 हज़ार करोड़, राहुल ने कहा सत्ता में आए तो कराएंगे जांच

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया, जिसमें दावा किया गया था कि अडानी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और भारत में आते ही इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है.
बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यलय पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘अडानी के कोयला आयात के रहस्य’ पर फाइनेंशियल टाइम्स की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अदानी की वजह से देश में बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं. राहुल गांधी ने कहा, “इसे याद रखें जब आप अपना पंखा या लाइट चालू करते हैं, तो आपका पैसा अदानीजी की (कोयले की) अधिक कीमत वसूली के माध्यम से अदानी की जेब में जा रहा है. आप प्रत्येक यूनिट के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं. ₹32,000 करोड़ का आंकड़ा याद रखें. और यह राशि केवल बढ़ेगी.” फाइनेंशियल टाइम्स की अदानी कोयला घोटाले पर छपी एक रिपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे राहुल गांधी ने पूछा, “पीएम मोदी के संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है. क्यों कोई जांच नहीं हो रही है?”

‘मैं सिर्फ पीएम की मदद कर रहा हूं’: राहुल गांधी

“अडानीजी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब यह कोयला भारत पहुंचता है, तो कीमत दोगुनी हो जाती है. इस प्रकार अडानीजी ने ओवरइनवॉयसिंग करके जनता से 12,000 करोड़ रुपये प्राप्त कर लेते हैं. हमने कर्नाटक में बिजली सब्सिडी दी है, मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही करेंगे. लेकिन दिलचस्प है बात यह है कि भारतीय मीडिया कोई सवाल नहीं उठा रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स की कहानी किसी भी सरकार को गिरा देगी क्योंकि यह एक आदमी द्वारा की गई सीधी चोरी है, जिसे भारत के प्रधान मंत्री द्वारा बार-बार बचाया जा रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि प्रधान मंत्री चुप क्यों हैं मंत्री इस पर नहीं बोलते. राहुल गांधी ने कहा, ”उनके संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है.”

सेबी को नहीं मिले फाइनेंशियल टाइम्स को सभी दस्तावेज़ मिल गए-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “सेबी ने सरकार से कहा कि उन्हें दस्तावेज़ नहीं मिले, लेकिन फाइनेंशियल टाइम्स को सभी दस्तावेज़ मिल गए. इसलिए मामला बिल्कुल स्पष्ट है कि संरक्षण सरकार के उच्चतम स्तर से है.”


भारत ने अडानी को ब्लैंक चेक दिया है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “कई अन्य देश अडानी की जांच कर रहे हैं, लेकिन भारत ने अडानी को ब्लैंक चेक दिया है. वह जो भी चाहते हैं – बिजली, बंदरगाह – उन्हें सब कुछ मिलता है.”


पीएम अपनी विश्वसनीयता की रक्षा करें-राहुल

राहुल ने कहा, “पीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं केवल पीएम मोदी की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। उन्हें सफाई देनी चाहिए और जांच शुरू करनी चाहिए। अपनी विश्वसनीयता की रक्षा करें।”

 

‘सत्ता में आए तो अडानी की होगी जांच’: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य जो सब्सिडी वाली बिजली दे रहे हैं, वे अडानी के खिलाफ राज्य स्तरीय जांच गठित करने की संभावना पर विचार कर सकते हैं. राहुल गांधी ने एक सवाल पर कहा, “बिलकुल करवाएंगे,” अगर कांग्रेस 2024 में सत्ता में आई तो अडानी के खिलाफ जांच करेगी. राहुल गांधी ने कहा, “यह अडानी के बारे में सवाल नहीं है. यह चोरी के बारे में है. और जो कोई भी ₹32,000 करोड़ चुराता है उसे जांच का सामना करना चाहिए.”

शरद पवार देश के प्रधानमंत्री नहीं है- राहुल गांधी

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा की क्या आपने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उद्योगपति गौतम अडानी के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछा? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “नहीं, मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा है. शरद पवार भारत के प्रधान मंत्री नहीं हैं. शरद पवार श्री अडानी की रक्षा नहीं कर रहे हैं. मोदी हैं. और इसीलिए मैंने यह सवाल मोदी से पूछा है, न कि शरद पवार से, अगर शरद पवार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे होते और अडानी की रक्षा कर रहे होते, तो मैं यह सवाल शरद पवार से पूछ रहा होता.”

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाज़ा में अल-अहली अल-अरबी अस्पताल पर हमले के बाद गुस्से में है अरब देश, बाइडेन के साथ शिखर सम्मेलन रद्द

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news