स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले के बीच आप के एक और राज्यसभा सांसद Raghav Chadha जो काफी समय से देश के बाहर थे दिल्ली लौट आए हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा आज (18 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव यूके में थे और उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी.
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी के संबंध में ब्रिटेन में थे। pic.twitter.com/o4L73dt6of
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
आंखों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे राघव चड्ढा
पिछले कुछ महीनों में उनकी अनुपस्थिति को लेकर खासकर सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद कई सवाल उठाए गए थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि वह ठीक होते ही वापस आ जाएंगे. इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि राघव चड्ढा की ब्रिटेन में एक बड़ी आंख की सर्जरी हुई है और बेहतर महसूस होने पर वह पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सांसद को आंखों की गंभीर बीमारी हो गई है जिससे अंधापन हो सकता है.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि चड्ढा आम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
दिल्ली और पंजाब में मतदान होना अभी बाकी है
Raghav Chadha जल्द चुनाव प्रचार में होंगे शामिल
गौरतलब है कि दिल्ली में छठे चरण यानी 25 मई को और पंजाब में सातवें आखिरी चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. आपको बता दें राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के ऐलान के समय से ही विदेश में थे लेकिन दिल्ली और पंजाब में मतदान से पहले वो लौट आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले ही राघव चड्ढा चुनाव प्रचार में शामिल हो जाएंगे