Monday, July 14, 2025

राधिका यादव हत्या मामले को दोस्त के दावे ने उलझाया, भाई ने दावों पर दिया जवाब

- Advertisement -

Radhika Yadav Murder Case :  हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला उलझता ही जा रहा है. अपनी बेटी की हत्या के आरोप में दीपक यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे समय में राधिका की एक दोस्त के द्वारा दी गई जानकारी ने इस मामले को उलझा दिया है.

Radhika Yadav Murder Case में दोस्त का दावा- सोच समझकर की गई हत्या

तीन दिन से रच रहे थे हत्या की साजिश – हिमांशिका सिंह

राधिका की सबसे अच्छी दोस्त होने का दावा कर रही हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दावा किया है कि राधिका को जान से मारने की प्लानिंग पिछले तीन दिनों से चल रही थी. हिमांशिका ने दावा किया है कि उसके पिता ने प्लानिंग के तहत उसके भाई और कुत्ते को घर से दूर रखा, ताकि कोई उसे बचा ना सके.

हिमांशिका का दावा है कि राधिका के पिता को आस-पास के लोग तरह तरह के ताने देते थे. लोग तो यहां तक कहते थे कि वो अपनी बेटी से ‘धंधा’ ही क्यों नहीं करवा लेते हैं. यही सुनकर उसके पिता गुस्से में थे और उन्होंने प्लानिंग करके उसे मार डाला .

हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका के पिता के दोस्त उसकी सफलता जलने लगे थे. दीपक यादव जिन बातों को सुनकर सबसे ज्यादा परेशान थे वो चार बातें थी-  कि अब तो उनकी बेटी मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनने लगी है. यहां तक कि लोग दीपक यादव को टीज करने के लिए कहने लगे कि अब तू इसके पैसों पर पलने लग गया है, तू अब इससे धंधा ही करवा दे.

 जो रील बनाकर फेमस होना चाहता उसका एकाउंट प्रईवेट क्यों होता – हिमांशिका 

हिमांशिका ने राधिका के रील बनाने वाली बात का भी जवाब दिया है. उसने कहा है कि  राधिका के अकाउंट में केवल 68 लोग थे. उसने अपना अकाउंट प्राइवेट किया हुआ था. जबकि अगर कोई शख्स अगर रील बनाता है तो उसके अकाउंट पर इतने कम फॉलोअर नहीं होते हैं.मैं उसे (राधिका) को जानती थी, वह बहुत शरीफ लड़की थी.

राधिका पर पारिवारिक दवाब को  लेकर हिमांशिका ने कहा कि उसपर परिवार का बहुत दवाब था, यहां तक कि वो कहने लगी थी कि उसके परिवार वाले जो कहैंगे वही करेगी.

राधिका के भाई ने दिया जवाब

इस बीच हिमांशिका के पारिवारिक दवाब वाले दावों को राधिका के भाई रोहित यादव ने सिरे से नकार दिया है. रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर राधिका पर पारिवारिक दवाब होता तो वो टेनिस नहीं खेल रही होती.उसने दुनिया के कई देशों मे जाकर टेनिस खेला, जिसके लिए वीसा और टिकट उसके पिता ही खरीद कर देते थे. यहां तक की पांच-पांच लाख रुपये का वीसा उसके पिता ने लगा कर दिया था.

राधिका के भाई ने कहा कि उनका परिवार भरा पूरा है. परिवार में मां है, भाई बहन है, कजन्स हैं, क्या किसी को पता नहीं होता, या दवाब होता तो परिवार में किसी को पता नहीं होता.

राधिका की दोस्त और भाई के बयान ने मामले के उलझाया

एक तऱफ इस हत्या को लेकर मृतक राधिका की दोस्त हिमांशिका का दावा पारिवारिक दवाब का है, जिसमें अपना काम, उसकी सफलता से लोगों का जलना और पिता को मिलने वाले ताने शामिल हैं, वहीं भाई रोहित यादव का कहना है कि अगर उसके घऱ मे किसी तरह का परिवारिक दवाब होता तो वो टेनिस जैसा गेम नहीं खेल रही होती. उसके पैसे पर पलने वाली बात में भी दम नहीं है क्योंकि दीपक यादव एक सपन्न व्यक्ति थे. उनकी आय लाखों में थी.

 राधिका को मारने की वजह क्या थी ?

एक उभरती खिलाड़ी को इस तरह से मौत के घाट उतार दिये जाने की वजह अभ तक साफ नहीं है. हत्या की वजह अभी भी लोगों की समझ से परे है. पुलिस लगातार दीपक यादव से कारणों के बारे में पूछतछ कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news