Thursday, August 7, 2025

Rabri Devi: ‘भाजपा बन गई है गुंडों की पार्टी. गुंडा सब हथियार लहरइबे न करेगा’ बीजेपी नेता के पिस्टल लहराने पर बोली राबड़ी देवी

- Advertisement -

पटना: मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई फिर से शुरु होने पर आरजेडी विधायकों ने प्रदर्शन किया. विधान परिषद के बाहर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी के बाकी MLC ने किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. वह किसानों के एमएसपी, सस्ती दरों पर बिजली जैसी मांगों का समर्थन कर रहे थे.

यहां जंगलराज है, तो अब क्या मंगलराज है

इस दौरान जब पत्रकारों ने आईजीआईएमएस में बीजेपी नेता के हथियार लहराने के मामले पर सवाल पूछा तो बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा, ” गुंडाराज आ गया है… पूरे बिहार में अपहरण, हत्या, बलात्कार हो रहा है, क्यों नहीं सुधार रहे? पहले कहते थे यहां जंगलराज है, तो अब क्या मंगलराज है?…”

क्या है IGIMS मामला

आपको बता दें, सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में एक बीजेपी नेता के हथियार लहराया की खबर आई. बताया गया कि नेता नाराज़ परिजनों में शामिल था जो अपने मरीज के लिए बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे.
बताया गया की आईजीआईएमएस के आईसीयू में आरा जिले से आई एक महिला कुसुम लता सिंह भर्ती थी. महिला को 2 दिन पहले भर्ती कराया गया था तबसे ही उनकी हालत गंभीर थी. महिला के तिमारदार डक्टरों से डायलिसिस किए जाने की मांग कर रहे थे जिसे डॉक्टर ने ये कहकर मना कर दिया था कि जबतक महिला की हालत में सुधार नहीं होता डायलिसिस संभव नहीं है. इसी बात पर मरीज के परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे. आरोप है कि परिजनों पर अस्पताल में तोड़फोड़, धक्का-मुक्की के अलावा पिस्टल लहरा के डकटरों को धमकाने की कोशिश की. इस मामले में डॉक्टरों ने एक एफआईआर भी दर्ज कराई है.
डॉक्टरों को आरोप है कि घटना के दौरान परिजनों में शामिल चंद्रभान सिंह जो पिस्टल लहरा रहा था अपने आप को बीजेपी का नेता बता रहा था. इसी मामले को लेकर अब विपक्ष बीजेपी और जेडीयू सरकार को घेरने में लगा है.

ये भी पढ़ें-Arrah: संदेश के विधायक किरण देवी के घर छापेमारी, आवास के बाहर समर्थन कर रहे हैं नारेबाजी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news