बिहार में नई सरकार बनते ही राजनीतिक उठा पटक शुरु हो गई है. बीजेपी के दबदबे वाली इस सरकार ने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी Rabri Devi को अपना सरकारी घर 10, सर्कुलर रोड खाली करने का नोटिस दिया है.
बतौर पूर्व मुख्यमंत्री आवंटित किया गया था 10 सर्कुलर रोड बंगला
पटना में 10 सर्कुलर रोड लंबे समय से पार्टी मीटिंग और चर्चा की जगह रही है. यह राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर अलॉट किया गया था. मंगलवार (25 नवंबर, 2025) को बंगला खाली करने के नोटिस जारी होने के साथ ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (BCD) ने राबड़ी देवी को एक नया सरकारी बंगला — 39, हार्डिंग रोड अलॉट किया है. राबड़ी देवी अपने पति और RJD प्रमुख लालू प्रसाद और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ लगभग दो दशकों से रह रही थीं. राबड़ी देवी लंबे समय से राज्य की लेजिस्लेटिव काउंसिल में विपक्ष की नेता रही हैं.
Rabri Devi को बंगला बदलने के नोटिस पर क्या बोले विजय कुमार सिन्हा
BCD मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने राबड़ी देवी के लिए नए अलॉटमेंट को कन्फर्म करते हुए कहा, “इसमें काफी जगह है और यह बड़े अधिकारियों के लिए है.”
सरकार के सूत्रों के हवाले से द हिंदू ने छापा है कि नया अलॉटमेंट 2019 के पटना हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार किया गया है, जिसमें “पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए लाइफटाइम बंगले के अलॉटमेंट को पब्लिक फंड का गलत इस्तेमाल” बताते हुए रद्द कर दिया गया था.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास बदलने को सामान्य प्रक्रिया बताया. उन्होंने कहा, “जिस विभाग के तहत का मामला है नियम के अनुसार हर बार नई सरकार आती है. आवास बदलने का आवास आवंटन का प्रक्रिया होता है भवन निर्माण विभाग का उसके तहत हो रहा है.”
#WATCH पटना (बिहार): बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार के आदेश पर बिहार विधान परिषद की एलओपी और आरजेडी नेता राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का आदेश देने पर कहा, “जिस विभाग के तहत का मामला है नियम के अनुसार हर बार नई सरकार आती है। आवास बदलने का आवास आवंटन… pic.twitter.com/gtGUI8QShp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2025
रोहिणी आचार्य ने लगाया सरकार पर उनके परिवार को टारगेट करने का आरोप
विधानसभा चुनाव के बाद भाई तेजस्वी यादव से नाराज़ होकर सिंगापुर लौटी और परिवार से सभी रिश्ते खत्म करने की बात करने वाली राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नीतीश कुमार सरकार पर “लाखों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद का अपमान करने के लिए उनके परिवार को टारगेट करने” का आरोप लगाया.
विधानसभा चुनाव में हार के बाद हाल ही में RJD छोड़ने वाली रोहिणी आचार्य ने पूछा, “पार्टी (NDA) उन्हें घर से निकाल सकती है लेकिन आप उन्हें बिहार के लोगों के दिलों से कैसे निकालेंगे.” उन्होंने सरकार से “लालू प्रसाद के राजनीतिक कद और सेहत का सम्मान” करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-Bihar Congress: पार्टी के 7 नेताओं को किया 6 साल के लिए निलंबित, जानिए कौन और क्यों निकाले गए नेता?

