Sunday, July 6, 2025

रब ने बना दी जोड़ी , 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की हुई धूमधाम से शादी

- Advertisement -

सीतामढ़ी : कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं. हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया हुआ है.ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देखने को मिला. जहां एक 3 फीट दुल्हन की 3 फीट के दूल्हे के साथ धूमधाम से शादी कराई गई. इन दोनों की अनोखी शादी की चर्चा जिलेभर में हो रही है.

दुल्हन पूजा सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड की रहने वाली है. जिसकी उम्र 21 साल है. वहीं दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है. दोनों की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई. दूल्हा, दुल्हन के परिवार वाले इस  शादी में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि 3 फीट की दुल्हन पूजा को भी अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं, 32 साल के योगेंद्र भी लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे. आखिरकार रब ने दोनों की जोड़ियां बना ही दी. पुनौरा धाम में 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की यह अनोखी शादी हुई, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news