Thursday, January 22, 2026

Asad Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर राजनीति शुरु, अखिलेश यादव के बाद संजय राउत ने उठाए सवाल

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के एक बेटे का पुलिस एनकाउंटर कर देगी. समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने तो बयान देकर कहा था कि अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा. गुरुवार को अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब राजनीतिक दल इस एनकाउंटर के फर्जी होने की आशंका जता रहे हैं.

सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए, एनकाउंटर करने वाले सब जेल में हैं-संजय राउत

शिवसेना उद्धव गुट से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. संजय राउत ने कहा कि, “सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं. उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए. मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई.”

यूपी में कुछ फर्ज़ी नहीं होता- केशव प्रसाद मौर्य

संजय राउत के बयान के जवाब में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जिसे फर्ज़ी कार्रवाई कहा जाए. पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाएगी और अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस अपने बचाव में जरूर कार्रवाई करेगी. यह फोर्स का मनोबल गिराने की कोशिश है. मैं इस तरह के बयान को नकारता हूं.”

अखिलेश यादव ने भी असद के एनकाउंटर को बताया था फर्ज़ी

गुरुवार को ही अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने फर्ज़ी बताया था. एक ट्वीट के ज़रिए अखिलेश ने कहा था कि, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.“

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: अतीक का बेटे के जनाज़े में शामिल होना मुश्किल, नाना और मौसा दफनाएंगे असद और गुलाम को

Latest news

Related news