Tuesday, January 13, 2026

Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति की बैठक, सुबह राजघाट जाकर पुतिन ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. पुतिन भारत और रूस के बीच संबंधों को मजबूत करने के मकसद से 2 दिन के राजकीय दौरे पर दिल्ली आए हैं. आज 23वें इंडिया रशिया एनुअल समिट से पहले दोनों नेता बाइलेटरल बातचीत के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे हैं.

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति की बैठक

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. यहां 23वें इंडिया रशिया एनुअल समिट से पहले उनकी बाइलेटरल मीटिंग हो रही हैं.

पुतिन ने राजघाट पर विज़िटर्स बुक पर साइन किए

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यहां विज़िटर्स बुक पर साइन भी किए.

Putin India Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पुतिन की राष्ट्रपति भवन में मुलाकात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति भवन में अपने-अपने देशों के गणमान्य लोगों से एक-दूसरे का परिचय कराया. यहां रूसी राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इससे पहले गुरुवार शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का पालम एयपोर्ट पर गले लगा के स्वागत किया था. पीएम ने अपने घर पर पुतिन के लिए एक प्राइवेट डिनर भी रखा था. पीएम ने डिनर के बाद रुसी राष्ट्रपति को रूसी में ट्रांसलेट भगवत गीता भी भेंट की थी.

ये भी पढ़ें-IndiGo ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से आधी रात तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल की, आज देशभर में 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल

Latest news

Related news