Purnia Airport : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए बिहार में योजनाओं की झड़ी लगा रही है. सीएम नीतीश कुमार के लोकलुभावन योजनाओं के ऐलान के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी 40 हजार करोड़ की योजनाएं लेकर बिहार पहुंचे हैं.इस कड़ी में सबसे पहले उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्धाटन किया है.
PM Shri @narendramodi ji inaugurated the new terminal at Purnia Airport, giving a big boost to air connectivity in Bihar’s Seemanchal region.
A vital step that will enhance travel, trade, and opportunities for Purnia and neighbouring districts. #ModiJiInBihar pic.twitter.com/eQ0PfUGw4E
— Satya Kumar Yadav (@satyakumar_y) September 15, 2025
एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इस क्षेत्र के लोगों को कई वर्षों से इस एयरोपोर्ट के सुचारु रुप से चलने का इंतजार था. पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने के बाद सीमांचल के इलाके को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी.
पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरु हुई कमर्शियल उडानें
वर्षो से एयरपोर्ट के सुचारु होने का पूर्णिया के लोगों का इंतजार अब पूरा हो गया है. आज 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल सर्विस शुरु हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट के की शुरुआत की.सबसे पहले इंडिगो एयरलाइन ने यहां से फ्लाइस सेवा शुरु की है.
पहली फ्लाइट @IndiGo6E का विमान @aaikolairport से @aaipxnairport पर लैंड करने के बाद पहला सफर तय कर आनेवाले पूर्णियावासियों की खुशी देख सकते हैं आप।🤗🙂✈️✈️
आप भी अपनी खुशी जरूर जाहिर करें कमेंट कर के।#PurneaAirport #Purnea#Bihar#India pic.twitter.com/mHA9VHPTMR
— पूर्णियाँ एयरपोर्ट✈️ (@PurneaAirportIN) September 15, 2025
पूर्णिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी के पूर्णिया पहंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. खुली जीप में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आरुफ मोहम्मद खान , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनो उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत भाजपाके कई और नेताओं ने रोड शो किया.
प्रधानमंत्री @narendramodi लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने बिहार के पूर्णिया पहुंचे@PMOIndia @NitishKumar @samrat4bjp @RamMNK #Bihar #Purnia #PurniaAirport
Watch Live: https://t.co/GuaBfLjsJ1 pic.twitter.com/uqnLeu1sKw
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 15, 2025