Puja Pal Samajwadi Party : सपा विधायक होकर विरोधी पार्टी के नेता की तारीफ करना विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गया है. समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल बीते कुछ समय से सपा विधायक पूजा पाल की गतिविधियां पार्टी विरोधी मानी जा रही थी.
Puja Pal Samajwadi Party : पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप
विधानसभा में वो लगातार सीएम योगी की तारीफ करते दिखाई देती थी, वहीं राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से हटके क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा.इससे पहले उनपर बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के भी आरोप लगे थे. पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन किया था. इ,के बाद माना जा रहा थी कि सपा नेतृत्व उनसे नाराज था.पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्ट होने के आरोप में निकाला गया है.
पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ
पूजा पाल ने भरी विधानसभा में अतीक अहमद के खिलाफ जीरो टालरेंस को लेकर सीएम योगी की तारीफ की थी. पूजा पाल ने कहा था कि सभी को पता है उनके पति पूर्व विधायक राजू पाल को कैसे और किसने मारा था.ऐसे कठिन समय में सीएम योगी ने उनकी बात सुनी और न्याय दिलाया. इसके लिए वो मुख्यमंत्री की आभारी है. पूजा पाल ने विधानसभा में ही कहा कि कई महिलाओं को मुख्यमंत्री ने न्याय दिलाया है और अपराधियों को सजा दी है. प्रदेश के लोग आज मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हैं. उन्होने मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को खत्म करने का काम किया. मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरेंस रुख का पूरा समर्थन करती हूं.
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा के चुनाव के लिए हुई वोटिंग में सात विधायकों ने क्रॉस वोट किया था. इसमें विधायक मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह अभय सिंह और पूजा पाल का नाम शामिल था. अखिलेश यादव ने उस समय अपनी पार्टी के तीन बागी विधायकों मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को पार्टी से बाहर निकाल दिया था, लेकिन पूजा पाल के खिलाफ एक्शन नहीं लिया.
फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी के लिए मांगा था वोट
पूजा पाल बीएसपी के विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिसकी अतीक अहमद ने हत्या कर दी थी. पूजा पाल इस समय कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं. प्रयागराज के फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में वो भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगती नजर आई थी, जबकि यहां सीधा मुकाबला भाजपा के दीपक पटेल और सपा के प्रत्याशी के बीच था. पूजा पाल की इस हरकत से सपा के लोग नाराज बताये जा रहे थे.

