Sunday, July 6, 2025

BiggBoss 18 contestants के नाम कंफर्म,सोशल मीडिया पर आया पहला प्रोमो

- Advertisement -

BiggBoss 18 contestants promo  :  सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज 6 अक्टूबर  से होने वाला है और इसके प्रमोशन के लिए मेकर्स ने अब कंटेस्टेंट्स के प्रोमो शेयर करने शुरू कर दिये हैं.इस शो ने पिछ, दो सीजन में जहां यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंयर्स को मौका दिया वहीं अब एक बार फिर से अपने ओरिजिनल फार्मेट में वापसी कर रहे हैं.  इस बार बिग बॉस18 में टीवी के कई जाने-माने एक्टर्स के साथ साथ मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले सितारों को बुलाया गया है

BiggBoss 18 contestants अब तक हुआ इन नामों का खुलासा

NIA SHARMA : टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं निया शर्मा  

NIA SHARMA BIGBOSS 18
NIA SHARMA BIGBOSS 18

बताया जा रहा है कि निया शर्मा शो में लिमिटेड टाइम के लिए ही होंगी. वो शुरुआत में ही  अमीषा पटेल और अब्दू रोजिक की तरह टीआरपी और माहौल बनाने के लिए कुछ वक्त बिग बॉस के घर में रहेगी. निया शर्मा ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं.

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)

Shilpa Shirodkar
Shilpa Shirodkar

बिग ब़ॉस के मेकर्स ने जो पहला प्रोमो रिलीज किया है उसमें हलांकि चेहरा नहीं दखा है लेकिन आवाज और उनके टैटू से लोगों  ने पहचान लिया है कि ये और कोई नहीं बल्कि 90 के दशक की सेंसेशनल ब्यूटी शिल्पा शिरोडकर हैं.प्रोमो में एक्टर कह रही हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन , मिथुन चक्रवर्ती और शाहरुख खान के साथ काम किया है. प्रोमो में वो कहती नजर आ रही है कि सलमान खान के साथ काम करना उनका सपना था, अब ये सपना पूरा होने जा रहा है .

नायरा बैनर्जी (Nayra Banerjee)

टीवी सिरियल ‘दिव्य दृष्टि’ और ‘पिशाचिनी’ में नजर आ चुकी नायरा बनर्जी भी ‘बिग बॉस 18’ में नजर आएंगी.इससे पहले नायरा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में देखी गई थीं. नायरा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी. इसके बाद उन्होने ‘काल धमाल मालामाल’ नाम की एक फिल्म  की. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस रियलिटी शो में क्या  धमाल मचाती हैं

Nayra Banerjee
Nayra Banerjee

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने भी ‘बिग बॉस 18’ में नजर आने जा रही हैं. मध्यप्रदेश की रहने वाली मुस्कान बामने फिल्म ‘हसीना’ में नजर आ चुकी हैं

Muskan Bamne
Muskan Bamne

चाहत मणि पांडे (Chahat Mani Pandey)

Chahat Mani Pandey
Chahat Mani Pandey

जी टीवी के शो ‘हमारी बहू सिल्क’ और कुछ सिरियल्स में नजर आ चुकी चाहत मणि पांडे की घरेलू महिलाओ क बीच अच्छी फैन फोलोइंग है. मध्यप्रदेश के दमोह से आने वाली  चाहत राजनीति में बी हाथ आजमा चुकी है. 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन किया था और चतुनाव बी लड़ी लेकिन हार गई. इसके बाद वो फिर से  एक्टिंग में वापस आ गईं. अब  ‘बिग बॉस 18’ के घर में होने होने वाली राजनीति में अपना कमाल दिखा पाटी हैं या नहीं , इसका इंतजार  है.

श्रुतिका अर्जुन राज (Shrutika Arjun Raj)

तमिल फिल्मो कीहॉट सेंसेशन श्रुतिका अर्जुन राज भी ‘बिग बॉस 18’ में नजर आने जा  रही है. श्रुतिका टीवी इंडस्ट्री में भी खासी मशहूर हैं,वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी  कुकिंग वीडियो शेयर करती भी नजर आती हैं.

Shrutika Arjun Raj
Shrutika Arjun Raj

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

स्टार प्लेस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि हैंडसम हंक अविनाश मिश्रा शो में अपनी लुक और चार्म से घर मे रहने वालियों के बीच जलवा दिखाते नजर आयेंगे. अविनाश मिस्रा अक्सर अपनी को-स्टार्स के साथ उनके अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, अब देखते हैं कि बिगबॉस में उनकी जोड़ी किस किस से बनती है …

Avinash Mishra
Avinash Mishra

चुम दरंग (Chum Darang)

बिग बॉस के घर में पहली बार अरुणाचल प्रदेश से कोई कंटेस्टेंट घर में आ रही है. चुम दरंग ‘बधाई दो’ और ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.चुम दरंग एक्टिंग मे आने से पहले कई व्यूटी पेजेंटजीत चुकी हैं और एक सफल मॉडल रह चुकी है.इन दिनों खबर है कि चुम बिगबॉस के ही एक्स कंटेस्टेंट रीक्षांत गोस्वामी को डेट भी कर रही हैं.

Chum Darang
Chum Darang

शहजादा धामी (Shahjada Dhamai) 

बिग बॉस 18 मे एक और टीवी एक्टर शहजादा धामी भी एंट्री कर रहे हैं.ये स्टार प्लस  शो ये रिश्ता में एक जाना माना चेहरा थे.

Shahjada Dhamai
Shahjada Dhamai

सारा खान और अरफीन खान (Sara Khan and Arfeen Khan)

बिगबॉस 17 की जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या के बाद अब इस साल पति-पत्नी की और जोड़ी घर में एंट्री लेने के लिए तैयार है. सारा अरफीन खान एक बिजनस बुमन हा वहीं उनके पति अरफीन खान एक लाइफ कोच हैं.

Sara Khan and Arfeen Khan
Sara Khan and Arfeen Khan

एलिस कौशिक (Alice Kaushik)

स्टार प्लस के शो ‘पंड्या स्टोर’ में रावी का किरदार निभाने कर मशहूर हुई एक्ट्रेस एलिस कौशिक भी ‘बिग बॉस 18’ मका हिस्सा बनने जा रही हैं. एलिस ने टीली शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे सिरियल मे काम किया है

Alice Kaushik
Alice Kaushik

करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन- 14 जीतने के बाद अब कऱण वीर मेहरा  ‘बिग बॉस 18’ में अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. कऱणवीर मेहरा पिछले कुछ टाइम से अपनी दो पत्नियों देविका नेहरा और निधि सेठ से तलाक लेने की खबर के कारण  सुर्खियों में रहे हैं. बिगबॉस के लिए ये एक दिलचस्प कैंडिडेट होने जा रहे हैं

Karanveer Mehra
Karanveer Mehra

हेमा शर्मा (Hema Sharma)

भोजपुरी इंडस्ट्री में वायरल भाभी के नाम शे मशूहर एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर हेमा शर्मा भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही है. हेमा शर्मा ने  ‘दबंग 3’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में काम भी किया है. नेटिजन्स हेम के चुटीले अंदाज को खूब पसंद करते हैं, अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर मं वारयल भाभी को कौन कौन और कब तक पसंत करता है

Hema Sharma
Hema Sharma
  1. बिग बांस 18 में पंजाब से आने वाले एक एक्टर भी शामिल होने जा रहा है जो पंजाब का रहने वाले हैं, और हाल ही में उसे एक प्रोड्यूसर ने सेट पर सबके सामने जलील किया था. अब ये एक्टर वो सलमान के शो में खुलासे करेंगे.

 

बिगबॉस 18 के लिए ये नाम 14 नाम अब तक  कंफर्म किये गये हैं, लेकिन जब शो की रिकार्डिंग 4 अक्टूबर को होगी तो कहा जा रहा है कि कुछ और नाम भी इसमें जुड़ सकते हैं. इसका खुलासा 4 अक्टूबर को  शूटिंग के दौरान या फिर 6 अक्टूबर को शो के लांचिंग के दौरान ही होगा. शो के लिए सस्पेंस बना रहे , मेकर्स ने इसका अच्छा इंतजाम किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news