Friday, November 28, 2025

बीजेपी की अपमान राजनीति पर प्रियंका गांधी का कटाक्ष, कहा- “मोदी जी, एक ‘अपमान मंत्रालय’ बना दीजिए”

- Advertisement -

बिहार चुनाव के एलान से पहले प्रधानमंत्री की मां को लेकर और फिर चुनाव प्रचार के दौरान छट पूजा को लेकर कांग्रेस पर कभी प्रधानमंत्री का , तो कभी माओं का और कभी बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगा रही बीजेपी को प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi ने आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी की अपमान राजनीति का मज़ाक उड़ाते हुए सुझाव दिया कि मोदी जी, एक “अपमान मंत्रालय’ बना दीजिए”

मोदी जी, एक ‘अपमान मंत्रालय’ बना दीजिए-Priyanka Gandhi

सहरसा और लखीसराय जिलों में रैलियों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी पर अपने विरोधियों पर लगातार निशाना साधकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गरीबी जैसे गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “विकास की बात करने के बजाय, प्रधानमंत्री हर विपक्षी नेता पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते रहते हैं. उन्हें एक नया मंत्रालय, ‘अपमान मंत्रालय’ बनाना चाहिए, क्योंकि उनकी सरकार का सबसे ज़्यादा ध्यान इसी पर है.”

नरेंद्र मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं- रोना बंद कीजिए-प्रियंका गांधी

लखीसराय में प्रियंका गांधी ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं- रोना बंद कीजिए. यहां पूरा देश रो रहा है. छात्र शिक्षा मांग रहे हैं. युवा रोजगार मांग रहे हैं. किसान मदद मांग रहे हैं लेकिन आप अपना रोना-धोना कर रहे हैं.”

10 हजार रुपए ले लो, लेकिन इन्हें अपना वोट मत दो- प्रियंका गांधी

वहीं, सोनबरसा में कांग्रेस सांसद ने महिलाओं को बीच चुनाव 10 हजार रुपये देने के मुद्दे को उठाते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार चुनाव से हफ्ते भर पहले महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की घोषणा करते हैं. ये 10 हजार रुपए, 20 साल से कहां थे? क्या इससे पहले महिला संघर्ष नहीं कर रही थी? महिलाओं को 20 साल इंतजार क्यों करना पड़ा? BJP-JDU की नीयत साफ नहीं है. इनकी नीयत को पहचानो. इनसे 10 हजार रुपए ले लो, लेकिन इन्हें अपना वोट मत दो. “

प्रियंका गांधी ने बिहार के लोगों से अपनी शक्ति पहचानने और सही सरकार चुनने का अह्वान किया. उन्होंने कहा, “एक समय बिहार हमारे देश की मजबूती का केंद्र था, क्योंकि यहां से बड़े-बड़े अधिकारी और नेता निकलते थे. लेकिन आज बिहार की परिस्थिति एकदम बदल गई है. आज बिहार के लोग अलग-अलग प्रदेशों में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बिहार में रोजगार नहीं मिलता. आप अपनी शक्ति पहचानिए.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news