Monday, January 26, 2026

Priyanka Gandhi took oath: भाई राहुल गांधी की तरह संविधान की प्रति हाथ में लेकर ली लोकसभा सांसद के रूप में शपथ

Priyanka Gandhi took oath: अपने सांसद भाई राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को भारतीय संविधान की एक प्रति हाथ में लेकर लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अपनी रैलियों के दौरान भारतीय संविधान की एक लाल रंग की प्रति लेकर चलते नजर आते हैं, जिसे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से “संविधान की रक्षा” करने के लिए एक आंदोलन का हिस्सा कहते हैं.

Priyanka Gandhi took oath: केरल के वायनाड से जीतीं है चुनाव

कांग्रेस महासचिव ने गुरुवार को वायनाड से सांसद के रूप में शपथ लेकर अपने चुनावी सफर की शुरुआत की. उन्होंने हाल ही में केरल के वायनाड से उपचुनाव जीता था. प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट 4,10,931 मतों के अंतर से जीती, जो महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ हुआ था.

फिर दिखा भाई बहन का प्यारा रिश्ता

इस बीच संसद परिसर में राहुल प्रियंका का प्यारा रिश्ता एक बार फिर देखने को मिला जब बतौर सांसद पहली बार संसद भवन की सीढ़ियां चढ़ती बहन को राहुल गांधी ने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद किया. राहुल ने प्रियंका को रोका और फिर वीडियो बनाने लगे.

पहली बार गांधी नेहरू परिवार के तीन सदस्य एक साथ संसद में होंगे मौजूद

यह दशकों में पहली बार है कि नेहरू-गांधी परिवार के तीनों सदस्य- सोनिया, राहुल और प्रियंका- अब संसद में हैं.
अपनी दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ उनकी शक्ल और बोलने के तरीके की समानता के कारण अक्सर उनकी तुलना की जाती है. प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आने के बाद से ही कांग्रेस की सबसे पसंदीदा प्रचारक रही हैं और उससे भी पहले जब उन्होंने अपनी मां सोनिया और भाई राहुल के लिए प्रचार किया था.

ये भी पढ़ें-JPC on Waqf Act: शीतकालीन सत्र में रिपोर्ट पेश करने को लेकर रार, विपक्ष के साथ ही बीजेपी एमपी ने भी की एक्सटेंशन की मांग

Latest news

Related news