Priyanaka Gandhi : 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सेना पर कथित टिप्पणी के मामले में दायर की गई मानहानि के मामले में सुनवाई हुई थी, जिसके दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दलील पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि – अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते . सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी पर मंगलवार को काग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, ये तय करने का अधिकार न्यायपालिका के पास नहीं है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “… राहुल गांधी ने हमेशा सैनिकों का आदर किया है। उनके दिल में उन सभी के लिए आदर है… वे नेता प्रतिपक्ष हैं और उनका कर्तव्य है सरकार से सवाल पूछना। वे अपना कर्तव्य निभाते हैं… सदन इतने दिनों से नहीं चल रहा है। वे सभी… pic.twitter.com/2jroilpdgs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Priyanaka Gandhi ने सुप्रीम कोर्ट की किस टिप्पणी पर दिया बयान ?
सोमवार, 4 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की थी. राहुल गांधी सेना पर कथित टिप्पणी के मामले में निचली अदालतों में चल रही सुनवाई से राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. राहुल गांधी का पक्ष उनके वकील अभेषेक मनु सिंहवी ने रखा. इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि “आपको कैसे पता चला कि भारत की 2 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने हथिया ली है. आपके पास कौन से विश्वसनीय श्रोत हैं जिससे आपको ये जानकारी मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने बिना किसी ठोस सबूत के ऐसी टिप्पणी की. अगर आप सच्चे भारतीय गोते तो ऐसा नहीं कहते.”
सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी पर आज प्रियंका गांधी ने संसद में पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिक्रिया दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि “राहुल गांधी ने हमेशा सैनिकों का आदर किया है. उनके दिल में उन सभी के लिए आदर है..वे नेता प्रतिपक्ष हैं और उनका कर्तव्य है सरकार से सवाल पूछना. सरकार से सवाल पूछकर वो अपना कर्तव्य निभाते हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि वो न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती हैं लेकिन सवाल यहां ये हैं कि क्या न्यायपालिका के पास ये अधिकार है कि वो तय करे कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं? न्यायपालिका के पास ये तय करने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें :- मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत के साथ मिली…