Wednesday, August 6, 2025

दिल्ली में G-20 Summit के दौरान Traffic को लेकर तैयारी, मेट्रो यातायात पर नहीं रहेगी रोक

- Advertisement -

नई दिल्ली    नई दिल्ली में हो रहे G-20 Summit की तैयारियां लगभग आखिरी चरण में हैं. साजसज्जा के साथ यातायात को लेकर दिल्ली में कड़े नियम लागू किया जा रहे हैं. समिट के दौरान Traffic को लेकर क्या व्यवस्था रहेगी इसे लेकर आम लोगों के बीच उहापोह की स्थिति है. लोगों के कंफ्यूजन को दूर करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये साफ किया कि समिट G-20 Summit  के दौरान यातायात की व्यवस्था क्या रहने वाली है.

8-10 सितंबर के बीच दिल्ली में होगी G-20 Summit की बैठकें

दिल्ली G -20 समिट का केंद्रीय स्थान है.G-20 की सभी बड़ी बैठकें दिल्ली में ही आयोजित होंगी. 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक G-20 समूह देशों के प्रतिनिधि दिल्ली मे रहेंगे. इसलिए नई दिल्ली के इलाकों में यातायात को लेकर कई तरह के प्रतिबंध रहेंगे.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी एस.एस.यादव ने बताया कि नई दिल्ली क्षेत्र में आम वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. केवल जिन वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने पास जारी किये हैं उन्हें ही NDMC क्षेत्र में आने जाने की अनुमति मिलेगी लेकिन इस दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवायें जारी रहेंगी. अगर किसी को NDMC क्षेत्र में आना हो तो मेट्रो से आ जा सकते हैं.

8-10 सितंबर के बीच दिल्ली में रहेंगी दुनिया की ताकतवर हस्तियां

आपको बता दें कि इस साल भारत G-20 शिखर सम्मेलन का मेजबानी कर रहा है.इस बैठक में 29 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत यूरोपीय यूनियन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथियों के रुकने के लिए दिल्ली के सभी 5 सितारा होटलों को बुक किया गया है.इसे देखते हुए  दो दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को स्कूलों समेत तमाम प्रतिष्ठान को बंद करने के आदेश दिये हैं. दिल्ली में सभी सरकारी ऑफिस ,स्कूल 8 सितंबर को बंद रहेंगे. 9-10 सितंबर को शनिवार रविवार की छुट्टी है.जिन दफ्तरों में शनिवार को छुट्टी नहीं होती है, वहां भी छुट्टी की जायेगी. ये आदेश सभी निजी संस्थानों के लिए भी जारी किये गये हैं.

 NDMC इलाके में दुकानें औऱ अन्य प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक 8 से 10 सितंबर तक NDMC क्षेत्र यानी नई दिल्ली क्षेत्र की सभी दुकानें, बैंक और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.  दिल्ली सरकार ने सभी निजी संस्थानों को भी 8 से लेकर 10 सितंबर तक अपने अपने कार्यालय बंद रखने के आदेश दिये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news