Wednesday, January 28, 2026

क्या प्रीति जिंटा भी राजनीति में आने की कर रही है तैयारी, जिंटा ने खुद फैन्स को दिया इसका जवाब

Preity Jinta Troling :  बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों जबर्दस्त ट्रोलिंग हंट का शिकार हो रही हैं. इसकी वजह उनकी कुछ तस्वीरें हैं जो हाल ही में उनके ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई थी. ये तस्वीरें कुंभ के दौरान की हैं, जब हाल ही में प्रीति जिंटा अपने परिवार के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंची थी.

Preity Jinta Troling : कुंभ यात्रा को लेकर जिंटा ने शेयर किये अपने अनुभव

प्रीति जिंटा ने कुंभ में अपने पारिवार के साथ  जाकर वहां स्नान करने के अनुभव को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वो तीसरी बार कुंभ में आई है.यहां आना उनके लिए  जैसे कोई  जादुई अनुभव था. जिंटा के इस ट्वीट को लेकर उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई और लोग उनके बीजेपी में शामिल होने के बातें करने लगे.

गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा ने फैन्स से की बात

लगातार ट्रोंलिग के बीच गुरुवार को जिंटा में सोशल मीडिया एक्स पर अपने फैंस के साथ बातचीत किया, जहां उनके फैन्स कुंभ की तस्वीरों से लेकर उनके राजनीति में आने तक के बारे में सवाल करते दिखे.एक्स पर बातचीत के दौरान एक यूजर ने जिंटा से पूछा कि  आपकी कुंभ की तस्वीर ने आपके खिलाफ ट्रोल की बाढ़ क्यों ला दी है?

जिंटा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो ऐसी ट्रोलिंग की परवाह नहीं करती हैं क्योंकि जो लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं, वो पहले से ही आपसे नीचे हैं. इसलिए उनकी और ट्रोल्स की कौन परवाह करता है. जिंटा ने कहा कि असली हिम्मत तो तब होती है जब आप अपने और अपने आसपास सकारात्मक बदलाव लाने का  प्रयास करते हैं और दुनिया को सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं.”

कांग्रेस ने जिंटा पर अपना सोशल मीडिया बीजेपी को देने का लगाया था आरोप

दरअसल प्रीति जिंटा के कुंभ जाने के बाद उनके अकाउंट से शेयर किये गये फोटो और वीडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस ने उन पर अपना सोशल मीडिया एकाउंट भाजपा को सौंपने का आरोप लगाया था. प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट पर जवाब में लिखा कि वो अपना अकाउंट खुद मैनेज करती है.इसी बीच एक एक प्रशंसक ने प्रीति जिंटा से पूछा लिया कि क्या वो राजनीति में आने की प्लानिंग कर रही हैं? जिसका जवाब देते हुए जिंटा ने लिखा कि

सवाल के जवाब में जिंटा ने  कहा कि फिलहाल राजनीति में आने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. मेरे लिए कोई राजनीति नहीं है, हलांकि प्रीति ने लगे हाथ ये भी बताया कि उनके पास अलग अलग पार्टियों से चुनाव के लिए टिकट और राज्यसभा सीट देने की पेशकश आ रही है, लेकिन उन्होने इसे विनम्रतापूर्वक मना कर दिया है, क्योंकि वो जो करना चाहती है वो राजनीति नहीं है.

‘लाहौर 1947’ के साथ रुपहले पर्दे पर वापसी की तैयारी 

प्रीति जिंटा ने अपने जवाब से उन ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है जो उन्हें भाजपा में भेजने की तैयारी में लगे थे. फिलहाल प्रीति जिंटा बॉलीवुड में बनी हुई हैं और बतौर अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ के साथ पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं. 1947 के बंटबारे के बैकड्रॉप में बनी इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और उनके बेटे करण देओल भी हैं. निर्माता आमिर खान निर्देशक राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म  इसी साल जून में रीलीज होने वाली है.

Latest news

Related news