Friday, November 28, 2025

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सीएम योगी कुंभ में आज कर रहे हैं कैबिनेट की बैठक, अखिलेश यादव ने उठाये सवाल

- Advertisement -

Prayagraj Yogi Cabinet Meeting :  प्रयागराज महाकुंभ में आज सीएम योगी अपने कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. सीएम योगी की अध्यक्षता में इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए हैं. आज की ये बैठक बेहद खास है क्योंकि आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ये पहली वर्षगांठ है.आज की बैठक में सीएम योगी और उनकी कैबिनेट राज्य को सौगात के तौर पर कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी देंगे.

Prayagraj Yogi Cabinet Meeting के बाद सीएम योगी लगायेंगे संगम मे डुबकी 

कैबिनेट की बैठक के बाद आज सीएम योगी पवित्र तीर्थराज प्रयाग के संगम में डुबकी लगायेंगे. सीएम योगी के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री भी कुंभ में स्नान करने जायेंगे. सीएम योगी के आने को लेकर चारो तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआइपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम पहुंचेगे. फिर गंगा स्नान के बाद सभी लोग  विधिवत पूजन करेंगे.

कैबिनेट बैठक का एजेंडा

आज की बैठक में सीएम योगी प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश के लिए कई बुनियादी परियोजनाओं पर मुहर लगागेंगे.

प्रयागराज-वाराणसी धार्मिक-शैक्षणिक जोन को मंजूरी देने के साथ साथ सरकार  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से प्रयागराज तक के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दे सकते हैं.

योगी सरकार प्रयागराज और वाराणसी के साथ साथ प्रदेश के  कुल सात जिलों को एक साथ करके धार्मिक जोन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. इन सात जिलों में चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही  और सोनभद्र जिलों के नाम हैं.

आज के ये बैठक प्रयागराज के अरैल में हो रही है. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक ये बैठक प्रयागराज के  मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन राज्य के सीएम और मंत्रियों और अधिकारियों के आने के कारण वीवीआईपी मूवमेंट से बचने के लिए सरकार ने ये बैठक  कुंभ मेला क्षेत्र के बीच मे रखने की बजाय मुख्य मेला क्षेत्र से बाहर अरैल में  रखा है . बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी अपने तमाम मंत्रियों के साथ दोपहर करीब 2 बजे  संगम पर स्नान के लिए  जायेंगे.

अक्षय वट और लेटे हनुमान के दर्शन करने नहीं जायेंगे सीएम योगी

इस बीच ये भी कहा गया है कि आम तौर पर प्रयागराज आने के बाद सीएम योगी लेटे हनुमान जी और अक्षय वट के दर्शन के लिए जरुर जाते हैं लेकिन इस बार सीएम वहां नहीं जायेंगे, क्योंकि वीवीआईपी व्यवस्था के कारण आम लोगों को दिक्कतें आ सकती हैं.

सीएम योगी की बैठक पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल

सपा प्रमुख और यूपी में प्रमुख विपक्षी दल के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के कुंभ के बीच कैबिनेट कीवबाठक करने पर सवाल उठाये हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम यहां कैबिनेट की बैठक करके राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news