Bihar poll: सोमवार को प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और उनकी पार्टी जन सुराज के बीच सीधा मुकाबला है. उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंधन या आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहेगा.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव, जो इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, के चुनावी वादों में कोई दम नहीं है.
मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है-प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हम हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. महागठबंधन तीसरे स्थान पर है. मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है. तेजस्वी यादव द्वारा पिछले 5 दिनों में की गई घोषणाओं में कोई दम नहीं है। वे प्रासंगिक बनने और चुनावी दौड़ में बने रहने के लिए ये सब कह रहे हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहा है.”
Bihar poll: एक नया राजनीतिक इतिहास रचा जा रहा है- प्रशांत किशोर
रविवार को मधुबनी में एक चुनावी रैली में पत्रकारों से बात करते हुए, प्रशांत किशोर ने दावा किया कि मतदाता नीतीश कुमार-भाजपा और लालू यादव-राजद के बीच भय-जनित विकल्पों से आगे बढ़ रहे हैं और बिहार के युवाओं पर केंद्रित एक नेतृत्वविहीन, जाति-निरपेक्ष विकल्प पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नया राजनीतिक इतिहास रचा जा रहा है.
एएनआई ने प्रशांत किशोर के हवाले से कहा, “आप बिहार में एक नया राजनीतिक इतिहास बनते हुए देखेंगे, और यहाँ 30 सालों से चला आ रहा वह दौर, जहाँ लोग लालू जी के डर से नीतीश कुमार-भाजपा को और भाजपा के डर से लालू यादव को वोट देते थे, अब समाप्त हो रहा है. बिहार में एक नया विकल्प उभर रहा है, और वह विकल्प किसी नेता, परिवार या जाति का नहीं है… यह बिहार के बच्चों का है. अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है, तो किसी को भी रोज़ी-रोटी के लिए राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा.”
बिहार को बर्बाद करने वाले लोग नायक हैं, तो खलनायक कौन है?
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर बिहार को बर्बाद करने वालों को ‘नायक’ कहा जाता है, तो खलनायक कौन है?”
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर “बिहार का नायक” कहे जाने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर बिहार को बर्बाद करने वाले लोग नायक हैं, तो खलनायक कौन है? बिहार की जनता जानती है कि किन लोगों ने बिहार को इस हालत में पहुँचाया है…”
उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “वे (तेजस्वी यादव) बिहार के नायक नहीं हो सकते,”
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हो रहा है – 6 और 11 नवंबर को – जबकि मतगणना 14 नवंबर को होनी है.
ये भी पढ़ें-Waqf Act को कूड़े में फेंकने को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव को घेरा, कहा- ‘कानून को इधर-उधर नहीं फेंक सकते’

