Wednesday, November 19, 2025

प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान,रोहतास जिले की इस सीट से लडेंगे चुनाव

- Advertisement -

Prashan Kishor :  जन सुराज पार्टी के संस्थापक  प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए  अपने चुनावी सीट का ऐलान कर दिया है. प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वो रोहतास जिले के करगर सीट से चुनाव लड़ेंगें

Prashan Kishor की पार्टी सभी 243 सीटों पर ल़डेगी चुनाव 

पिछले दो साल से बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर ने आखिरकार आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जनसुराज प्रमुख ने ऐलान किया है कि वो आने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव रोहतास जिले के करगहर (Kargahar) सीट से लड़ेंगे. उनकी पार्टी पहले ही ये कह चुकी है कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले दो सालों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं  और इसी के साथ-साथ राज्य की व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए लोगों से सत्ता परिवर्तन का आह्लान कर रहे हैं.  इस कड़ी में अब खुद प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और ऐलान कर दिया है कि वो अब  रोहतास जिले से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

पिछले दो सालों में प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक समझ और जनता के बीच पदयात्रा करके राज्य के राजनीतिक गलियारे में  अपनी एक महत्वपूर्ण जगह बनाई है. ऐसे में जब पीके ने रोहतास की करगहर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो माना जा रहा है कि ये सीट अब एक तरह से वीआईपी सीट बन जायेगी.

रोहतास का करहगर विधानसभा सीट

रोहतास जिले का करगहर (Kargahar)  विधानसभा सीट जिले की सात विधानसभा सीटों चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी और काराकाट में से एक है. जातिगत आधार पर देखा जाये तो ये एक ब्राह्मण बहुल सीट है लेकिन यहां  कुशवाहा, राजपूत और वैश्य समाज का भी अच्छा खासा दबदबा रहता है. 2020 के  बिहार विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के संतोष मिश्रा जीते थे. जेडीयू के वशिष्ठ सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे.

बाढ़ और कटाव की समस्याएं से जूझ रहे इस सीट पर अब तक कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन के लोग जीतते आये हैं लेकिन इस बार प्रशांत किशोर की एंट्री से समीकऱण बदल गया है. राज्य में प्रशांत किशोर एक तीसरे फ्रंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

प्रशांत किशोर के ऐलान पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

प्रशांत किशोर के ऐलान के बाद बिहार की अलग अलग पार्टियों से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को इस सीट पर कड़ी चुनौती मिलने वाली है.राज्य में भी उनके सामने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत बचाने की चुनौती होगी. जेडीयू के मुताबिक प्रशांत किशोर की भूमिका केवल यहां एक वोटकटवा उम्मीदवार की होगी.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी का कहना है कि प्रशांत किशोर के सामने अपनी ही जमानत बचाने की चुनौती होगी. प्रशांत किशोर से पहले आनंद मोहन भी यहां से चुनाव लड़ने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी, अब वही हाल प्रशांत किशोर का भी होने वाला है.

अपने फैसले पर प्रशांत किशोर क्या बोले 

अपनी चुनावी चुनाव सीट के ऐलान के बाद मीडिया से बात करते हुए पीके ने कहा कि सभी लोगों को दो जगहों से चुनाव लड़ना चाहिए. एक जगह वो होनी चाहिये जहां जो उनकी कर्मभूमि हो और दूसरी वो जो उनकी जन्मभूमि हो. करगहर मेरी जन्मभूमि है, इसी लिए मैं वहीं से चुनाव लड़ना चाहता हूं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news