Saturday, November 23, 2024

Poster on PM: पीएम मोदी और अमित शाह पर पोस्टर के जरिए तंज, “जय महावीर तूने लिख दी पाखंडी की तकदीर”

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का असर अब पटना में भी नज़र आ रहा है. पटना में पोस्टर के जरिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा गया है. पोस्टर में बजरंग बली की तस्वीर के साथ पीएम मोदी और अमित शाह के कार्टून दिखाई दे रहे हैं

Posters taunting Modi were put up in Patna
Posters taunting Modi were put up in Patna

क्या में क्या दर्शाया गया है

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद देश सहित बिहार की विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. ऐसे में पटना के कई चौराहों पर पोस्टर चस्पा किया गया है. इस पोस्टर में हनुमान जी की मूर्ति के सामने से पीएम मोदी को भागते या वापस लौटते हुए दर्शाया गया है. वहीं अमित शाह सर पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं पोस्टर में और सामने से कहा जा रहा है कि “जय हनुमान जी तूने लिख दी पाखंडी की तकदीर”

Karnataka election after effect
Karnataka election after effect
Posters taunting Modi were put up in Patna
Posters taunting Modi were put up in Patna

पोस्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी

असर में पटना में बाबा बागेश्वर के होने से हिंदू राष्ट्र और हिंदू समाज को लेकर राजनीति गरमाई हुई है ऐसे में पोस्टर के जरिए पीएम मोदी और अमित शाह के साथ ही हिंदूओं को लेकर हो रही राजनीति पर भी तंज कसा गया है. हलांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने लगाए है. लेकिन पोस्टर लगने से सियासी गर्मी ज़रुर बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- Baba Vs Tej Pratap: बाबा बगेश्वर पर गर्म हुए तेजप्रताप, कहा-बिहार में राम नहीं…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news