कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का असर अब पटना में भी नज़र आ रहा है. पटना में पोस्टर के जरिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा गया है. पोस्टर में बजरंग बली की तस्वीर के साथ पीएम मोदी और अमित शाह के कार्टून दिखाई दे रहे हैं
क्या में क्या दर्शाया गया है
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद देश सहित बिहार की विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. ऐसे में पटना के कई चौराहों पर पोस्टर चस्पा किया गया है. इस पोस्टर में हनुमान जी की मूर्ति के सामने से पीएम मोदी को भागते या वापस लौटते हुए दर्शाया गया है. वहीं अमित शाह सर पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं पोस्टर में और सामने से कहा जा रहा है कि “जय हनुमान जी तूने लिख दी पाखंडी की तकदीर”
पोस्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी
असर में पटना में बाबा बागेश्वर के होने से हिंदू राष्ट्र और हिंदू समाज को लेकर राजनीति गरमाई हुई है ऐसे में पोस्टर के जरिए पीएम मोदी और अमित शाह के साथ ही हिंदूओं को लेकर हो रही राजनीति पर भी तंज कसा गया है. हलांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने लगाए है. लेकिन पोस्टर लगने से सियासी गर्मी ज़रुर बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- Baba Vs Tej Pratap: बाबा बगेश्वर पर गर्म हुए तेजप्रताप, कहा-बिहार में राम नहीं…