Friday, October 24, 2025

BIHAR HANUMAN CHALISA:बिहार विधानसभा में हनुमान चलीसा पर मचा सियासी घमासान

- Advertisement -

पटना ( अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ)

बिहार में आज विधानसभा में शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में सदन की शुरुआत हुई लेकिन जैसे जैसे मौसम में गर्मी बढ़ी  बिहार का सियासी तापमान भी बढ़ने लगा. देखते देखते माहौल गर्मा गया.बिहार विधानसभा के अंदर का नजारा आज काफी बदला बदला सा दिखा.

सदन की कार्यवाही को आज दो अध्यक्ष संचालित करते दिखे.एक तो औपचारिक और संवैधानिक तौर पर मौजूदा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने विधायक भागरथी देवी को अनऔपचारिक अध्यक्ष बना कर वेल में कार्यवाही अलग से शुरू कर दी.

BIHAR VIDHANSABHA
BIHAR VIDHANSABHA

इसी के साथ बीजेपी ने सदन में कार्यवाही के दौरान हनुमान चालीसा की पाठ करने लगी.जय श्री राम व हर हर महादेव के नारे से सदन गूंजता रहा… बीजेपी के विधायकों ने कहा कि बजरंग बली ही इनको सदन चलाने के लिए सद्बुद्धि दे सकते हैं.  बीजेपी आज लगातार मुजप्फरपुर कांड में मंत्री इजराइल मंसूरी की संलिप्तता के आरोप में मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुजफ्फरपुर राहुल सहनी हत्याकांड में जवाब देने की मांग की.

वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि बीजेपी बिना किसी आधार के मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने इसे बीजेपी का एजेंडा करार देते हुए संबंधित मांग को खारिज कर दिया..

सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ पर सियासी पाठ शुरू हो गया.

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल व अरुण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदन में मौजूदा अध्यक्ष एकतरफा सदन चलाते हैं…साथ ही हमलोगों की बातों को नहीं सुनी जाती है..ऐसी स्थिति में हमलोग सरकार व सदन के सदबुद्धि के लिए हनुमान चालीसा की पाठ किए.

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सदन के अंदर बीजेपी की ओर से लगाए गए धार्मिक नारे व हनुमान चालीसा को गलत करार देते हुए कहा कि विपक्ष सदन मे गलत परंपरा का साथ दे रहा है. जीतन राम मांझी ने अपनी बात के समर्थन में भगवान राम को काल्पनिक और रावण को बुद्धिमान बताकर विवादित बयान दे डाला…

दिन भर एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद तल्खी ऐसी बढ़ी की नेता सर्वनाश तक की बात करने लगे. जेडीयू नेता नीरज ने कहा कि बिहार में बीजेपी  की साढ़ेसाती चल रही है इसलिए शुक्रवार को हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे हैं…

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news