कौशांबी :कौशांबी जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दरोगा थाने में बनियान और गमछा पहनकर महिलाओं की समस्याओं को सुन रहा है.वीडियो वायरल Viral Video होने के बाद दरोगा को पुलिस लाइन बुला लिया गया. तीन महिलाएं इस वीडियो में थाने में बैठी हैं. वे अपनी शिकायत लेकर आईं थी.

Viral Video के बाद रामनारायण सिंह को कर दिया लाइन हाजिर
तौलिया और बनियान पहनकर फरियादियों की सुनवाई का वीडियो सामने आने के बाद, कोखराज थाना की सिंघिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामनारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया.सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को मामले की जांच सौंपी गई है.
मामले में ये दी जा रही है सफाई
इस वायरल वीडियो के बारे में रामनारायण सिंह का कहना है कि रेउना थाना नया बना है. इसलिए यहां अभी थाने की सारी व्यवस्थाएं नहीं हैं. उन्हें थाने में ही एक कमरा उनके रहने सोने के लिए दिया गया है.उन्होंने बताया कि वह 17 नवंबर की सुबह उठकर नहाने के लिए जा रहे थे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक सिपाही बाथरूम में नहाने के लिए चला गया है. इसलिए वह वहीं पास ही बने महिला हेल्प डेस्क की पड़ी कुर्सी में बैठकर इंतजार कर रहे थे.थाना अभी नया बना है, वहां संसाधनों की कमी भी है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
महिलाएं लेकर आई थी फ़रियाद
कौशाम्बी के बालकमऊ गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसी मामले में शिकायत लेकर कुछ महिलाएं सिंघिया चौकी पहुंची थी. फरियाद सुनने के लिए चौकी प्रभारी राम नारायण सिंह गमछा-बनियान में बाहर आए. दरोगा को इस तरह के कपड़े में देखकर फरियादी महिला हैरान रह गईं. चौकी प्रभारी अपनी कुर्सी पर बैठकर महिलाओं की बातें सुनने लगे. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह वायरल हो रहा है.