Tuesday, January 27, 2026

Bank Loot: आरा में एक्सिस बैंक के बाहर घंटों पुलिस बदमाशों को ललकारती रही, बदमाश पहले ही हो गए थे फरार

बिहार के आरा में बैंक लूटने का मामला सामने आया है. चार पांच की संख्या में लुटेरे पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक से साढ़े सोलह लाख की लूट कर फरार हो गए. हर बार की तरह यहां भी जब पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची तबतक लुटेरे फरार हो गए थे.

पुलिस को मिली थी लुटेरों के बैंक में होने की सूचना

पुलिस का कहना है कि उसे एक अज्ञ3त व्यक्ति ने फोन कर बता था कि पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक में लूट की वारदात जारी है. चार पांच की संख्या में लुटेरे बैंक में लुट की घटना को अंजाम दे रहे है. सूचना मिलने पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची बैंक को घेर लिया गया. पुलिस बैंक के बाहर से लुटेरे को बाहर निकलकर आत्मसमर्पण करने को कहती रही. इस बीच एएसपी नवादा थाना और टाउन थाना भी मौके पर पहुंच गए. फिर पूरी सुरक्षा का इंतज़ाम कर पुलिस बैंक में दाखिल हुई. उन्हें एक कमरे में बैंक कर्मी बंद मिले. लेकिन बदमाश फरार हो चुकें थे. एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया की पहले सूचना मिली थी कि लुटेरे बैंक में है इसलिए पुलिस पुरी तैयारी के साथ बैंक में दाखिल हुई थी.

साढ़े सोलह लाख लेकर फरार हुए बदमाश

एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कुल साढ़े सोलह लाख की लूट हुई है. बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. जल्द गिरफ्तारी होगी


कुल मिलाकर कहें तो एक्सिस बैंक के बाहर माहौल पूरा फिल्मी हो गया था. पुलिस की चेतावनी, बैंच की घेराबंदी, बुलेट प्रूफ जैकेट सभी कुछ जबरदस्त एक्शन होने की उम्मीद बांध रहा था. लेकिन जब पुलिस बैंक में घुसी तो पूरा रोमांच खत्म हो गया. बदमाश फरार थे. राहत की बात ये रही कि इस लूट किसी को कोई चोट नहीं आई.

ये भी पढ़ें-Gaumootr states: DMK संसद के बयान को बीजेपी ने बताया देश को बांटने वाला,…

Latest news

Related news