Tuesday, July 8, 2025

BJP MPs meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी- ‘मजबूत लड़ाई’ के लिए तैयार रहे नेता, सरकार के काम का करें प्रचार

- Advertisement -

मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से बड़ी और मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा. पीएम ने सांसदों से उनकी सरकार के 9 साल की काम और उपलब्धियों लोगों तक ले जाने को कहा. पीएम मोदी ने कहा कि सांसद सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को देश की जनता पहुंचाए. इसके लिए पार्टी को विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए.

15 मई से 15 जून तक अपने क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रचार करेंगे सांसद

पार्टी को दिए गए विशेष अभियान चलाने के निर्देश के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि, “हमारी पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहब अंबेडकर की जन्म तिथि 14 अप्रैल तक हम सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएंगे. हमारी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने सांसदों को 15 मई से 15 जून तक अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए कहा है.

सेमिनार और यात्रा के जरिए करें प्रचार

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सांसदों को कहा गया है कि वो अपने पसंद के तरीके से ये प्रचार कर सकते है. वो चाहे को यात्रा के जरिए या लाभार्थी सम्मेलन के जरिए या सेमिनार के जरिए या अन्य कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते है. इसके साथ ही पार्टी ने 15 मई से 15 जून तक सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में समय बिताने को भी कहा है. प्रधानमंत्री ने सांसदों के सामने गुजरात सरकार के धरती बचाओ, धरती मां पुकार रही है जैसे गैर राजनीतिक कार्यक्रमों का उदाहरण देते हुए कहा कि सांसद ऐसे कार्यक्रमों से भी जुड़े.

मन की बात के 100वें एपिसोड को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम करें सांसद

वहीं बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से नई-नई तकनीक से जुड़ने और अपडेट रहने का आह्वाहन किया. जोशी ने आगे कहा कि अप्रैल में प्रधानमंत्री के मन की बात का सौंवा एपिसोड होने जा रहा है, इसे लेकर भी उन्होंने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया. बैठक में पार्टी को लगातार मिल रही चुनावी जीत का भी जिक्र हुआ”

3 राज्यों में चुनावी जीत और शानदार बजट पेश करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंनद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्री एवं बीजेपी के दोनों सदनों के सांसद भी शामिल हुए. संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हाल में तीन पूर्वोत्तर राज्यों – त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के मिली चुनावी जीत और शानदार केंद्रीय बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहना कर उनका अभिनंदन किया.

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad: उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और उसका भाई दोषी करार, थोड़ी देर में सुनाई जाएगी सज़ा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news