Tuesday, January 13, 2026

PM Narendra Modi हुए 75 के, राहुल गांधी ने कहा-हैप्पी बर्थडे, बीजेपी देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम कर मना रही पीएम का बर्थडे

बुधवार यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो गए. पीएम PM Narendra Modi के जन्मदिन पर देश विदेश से बधाई संदेश आ रहे है.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा है.

राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को बधाई

राहुल गांधी ने एक्स पर पीएम के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

बीजेपी पीएम के जन्मदिन पर मना रही सेवा पखवाड़ा

वहीं बीजेपी देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम कर पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही है. राज्यों में बीजेपी सरकारें सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न जनहित के कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
ये कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच मनाए जाएंगे.

दिल्ली: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 41 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सेवा केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवर्तित किया जाएगा, जिनमें से 41 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किया जाएगा.
एमसीडी ने 300 से ज़्यादा ऐसी इकाइयाँ बनाने का लक्ष्य रखा है, जबकि वर्तमान में नगर निकाय के पास 150 से ज़्यादा केंद्र हैं, जिनमें से कुछ का उन्नयन पहले ही हो चुका है.

अमित शाह 15 विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम में 15 विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इनमें अस्पताल ब्लॉक, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (पड़ोस क्लीनिक), 150 डायलिसिस केंद्र, पुलिस व्यवस्था के लिए 75 ड्रोन और दो अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्रों की आधारशिला रखना शामिल है.

मध्य प्रदेश: ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ का शुभारंभ

मोदी मध्य प्रदेश के धार से एक पखवाड़े तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ करेंगे.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह कई अन्य विकास पहलों का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
धार में, मोदी “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” के तहत लगभग 10 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धनराशि हस्तांतरित करेंगे और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए “सुमन सखी चैटबॉट” का भी अनावरण करेंगे.
बयान में कहा गया है कि यह चैटबॉट ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करेगा, जिससे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुँच सुनिश्चित होगी.

वाराणसी: ₹111 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

इस बीच, मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि नगर निगम ₹111 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगा.

महाराष्ट्र: 1 लाख से ज़्यादा मोतियाबिंद सर्जरी

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने बताया कि महाराष्ट्र में, भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक अभियान के दौरान एक लाख से ज़्यादा मोतियाबिंद सर्जरी, कम से कम 10 लाख लोगों की आँखों की जाँच और ज़रूरतमंदों को चश्मे वितरित करने की योजना बना रही है.

ओडिशा सरकार 75 लाख पौधे लगाएगी

ओडिशा में, राज्य सरकार बुधवार को 75 लाख पौधे लगाने की योजना बना रही है, राज्य के अतिरिक्त मुख्य वन सचिव सत्यव्रत साहू ने कहा.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा – अमेरिका से आया था युद्ध विराम का प्रस्ताव,लेकिन नहीं माना था भारत…

Latest news

Related news