Wednesday, August 6, 2025

दीवाली पर युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा, ‘रोजगार मेला’ में मिली 75 हज़ार नौकरियां

- Advertisement -

बेरोज़गार नौजवानों के लिए शनिवार का दिन खास रहा. दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरी देने के लिए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया. मेला का लक्ष्य 10 लाख युवाओं को नौकरी देना है. इसके पहले चरण में यानी 22 अक्तूबर को चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए.

आज युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन-पीएम मोदी
इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम ने कहा भारत की युवा शक्ति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हैं. रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान बीते 8 वर्षों में देश में चल रहा है उसमें आज एक और कड़ी जुड़ी रही है. ये कड़ी है रोजगार मेले की. आज 75000 युवाओं को केंद्र सरकार नियुक्ति पत्र दे रही है.
पीएम ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर आगे बढ़ रहे है. इसमें बड़ी भूमिका है हमारे नवीन आविष्कारों, उद्यमी , किसानों और उत्पादन से जुड़े साथियों की.


8 साल में 10वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था बना भारत
पीएम मोदी ने कहा भारत आज दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. 10वें नंबर से 5वें नंबर तक की छलांक लगाने में हमे 7 से 8 साल लगे.
पीएम ने कहा आज हमारे देश में स्टार्ट अप की संख्या 80,000 से ज्यादा है, साल 2014 तक में ये कुछ 100 ही थी. हमारे युवाओं ने स्टार्ट अप के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है.

आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है-पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान युवाओं के कौशल विकास पर है. उन्होंने कहा कि उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के युवाओं को ट्रेनिंग देने का एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. जिसके तहत अब तक सवा करोड़ से ज्यादा युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है. ये काम स्किल इंडिया अभियान के तहत हुआ है.
पीएम ने कहा कि कई मायनों में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. हम एक आयातक देश से निर्यातक भारत की भूमिका में आ रहा है. भारत कई क्षेत्रों में ग्लोबल हब बनने की दिशा में बढ़ रहा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news