PM Modi Podcast : अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन (Lex Friedman) का प्रधानमंत्री मोदी के साथ किया गया पॉडकास्ट पिछले दो दिन से अंतराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां इस पॉडकास्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है, वहीं चीन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, और भारत के साथ अपने संबंधों की मजबूती को दोहराया है.
PM Modi Podcast : पीएम मोदी के सकारात्मक विचारों का मुरीद हुआ चीन
चीन ने भारत-चीन संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सकारात्मक विचारों की सराहना की. प्रधानमंत्री ने पॉडकास्ट के दौरान पडोसी देशों के साथ मतभेद की जगह पर संवाद को तरजीह दी है. चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता माओ निंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चीन ने चीन-भारत संबंधों पर पीएम मोदी के सकारात्मक टिप्पणी पर ध्यान दिया है और इसकी सराहना करते हैं.
कजान में हुई बैठक ने दोनो देशों के बीच संबंधो को मजबूत किया- चीनी विदेश विभाग
चीन की प्रवक्ता माओ ने कहा कि कजान में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक ने दोनों पक्षों के संबंधों के सुधार किया है और विकास के लिए जरुरी रणनीतिक मार्ग खोला है . भारत और चीन दोनों ने एक दूसरे के बीच बने महत्वपूर्ण आम सहमतियों पर गंभीरता से अमल किया है और एक दूसरे के साथ संबंधों को मजबूत किया है . यही कारण है कि दोनों देशो के बीच संबंधो में सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं.
चीन ने भारत के साथ 2000 साल के संबंध को याद किया
चीन की तरफ से दिये गये बयान की खास बात ये रही कि चीनी प्रवक्ता ने भारत चीन के बीच पिछले 2000 से अधिक सालों के संबंधों की बात की और कहा कि दोनों देशों ने अपने मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को बनाए रखा है. दोनों देशों ने मानव प्रगति में योगदान देते हुए एक-दूसरे से सीखा भी है.
आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर करेंगे काम – चीन विदेश विभाग
प्रवक्ता माओ निंग ने दोनों देशों के आपसी संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि चीन पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुए महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है. चीन दोनों देशो के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ को एक अवसर के रूप में लेगा और दोनों देशों के बीच के आपसी रिश्तों को स्थिर और मजबूत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएगा.
आपसी संबंध मजबूत रखने से दोनों देशों को होगा फायदा – चीन
चीन ने प्रधानमंत्री मोदी के मतभेद के बजाय संवाद को प्राथमिकता देने के विचार पर कहा कि दोनों देशों ने एक समय वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 फीसदी से अधिक का योगदान दिया था. ऐसे में हमारा पारस्पिरक सहयोग न केवल एक दूसरे के लिए लाभकारी है, बल्कि विश्व शांति और समृद्धि के लिए भी जरुरी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शेयर किया पीएम मोदी का इंटरव्यू
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो अपने सोशल मीडिया द ट्रूथ पर शेयर किया है. हलांकि ट्रंप ने इसे कोई कैप्शन नहीं दिया है. इंटरव्यू में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा था कि वो भले ही आमने सामने ना रहते हो लेकिन उनका डायरेक्ट और इंडायरेक्ट कनेक्शन रहता है.
पाडकास्टर क्स फ्रीडमैन ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था कि आपने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया और ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती को फिर से मजबूत किया.एक दोस्त और एक नेता के तौर पर आपको डोनाल्ड ट्रंप की क्या बात अच्छी लगती है? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप और मेरे बीच विश्वास का अटूट रिश्ता है. हम आमने-सामने भले ही न मिलें पर हमारा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन रहता है.
प्रधानमंत्री मोदी का ये पॉडकास्ट अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये इंटरव्यू भारत के प्रधानमंत्री के कूटनीतिक कमाल को दर्शा रहा है. पीएम मोदी की बातों पर अमेरिका और चीन जैसी दुनिया की दो प्रतिद्वंदी ताकते सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्पति बनने के बाद से लगातार चीन और अमेरिका के रिश्ते बिगड़ रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के इंटरव्यू पर दोनों देशों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही है जो पीएम मोदी के कूटनीतिक कौशल को दिखाती है.
ये भी पढ़े :- Aurangzeb Grave Row: हिंदू संगठन की ‘बाबरी जैसा हश्र’ की धमकी के बाद औरंगजेब…