PM Modi’s 8PM Address : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद हो रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात से ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया जिसमें पाकिस्तान की सीमा के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. आंतकी मसूद अजहर के खानदान समेत 100 से अधिक आतंकियों और इन आतंकियों की ढ़ाल बनकर खड़े सेना के 40 जवानों को ढ़ेर कर दिया है.
PM Modi’s 8PM Address : पीएम मोदी लगातार सेना के अफसरों के साथ करते रहे मिटिंग्स
पहलगाम पर हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि आतंकवादियों को पाताल से भी ढूढ़ निकाला जायेगा, और उन्हें ऐसी सजा दी जायेगी , जिसे दुनिया याद रखेगी. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने पाकिस्तान के भीतर 9 जगहों पर हमले किये,जिसमें आतंकियों की कमर तोड़ दी है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत खास कर जैश ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ठिकानों को सेना ने अपना निशाना बनाया .
4 दिन के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सीजफायर की घोषणा हुई
पहलगाम हमले के बाद भारत के शासन ने आतंक के आका पाकिस्तान को जबाव देने का फैसला किया. पीएम मोदी ने लगातार अपने कैबिनेट और सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें की. फिर शनिवार को सुबह से कई बैठकें की जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसएस अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. बैठक के बाद शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. हलांकि भारत के द्वारा किये गये सीजफायर ऐलान की भारचत में आलोचना हो रही है. लोग बार बार ये सवाल उठा रहे हैं कि…
इस तरह से सीजफायर का ऐलान करके सेना के मनोबल को कम क्यों किया गया ?
देश में सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या भारत ने कश्मीर के मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्था को स्वीकार कर लिया है ?
क्या अमेरिका अब भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेगा. देश में उठते इन सवालों के बीच प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.