Friday, February 7, 2025

PM Modi: श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर मथुरा में पीएम, मीरा बाई पर डाक टिकट और सिक्का करेंगे जारी

मथुरा: आज (गुरुवार) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi कन्हैया की नगरी मथुरा में हैं. श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर मोदी मथुरा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार मथुरा आ रहे हैं. इस दौरे में वह कई परियोजनाओं को हरी झंडी भी दे सकते हैं. अपने दौरे के साथ ही वे बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड-मेट्रो ट्रैक को मंजूरी भी दे सकते हैं. पीएम यहां चार घंटे पांच मिनट रुकेंगे. सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन-दर्शन के लिए पहुंचेंगे. यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहां वो 40 मिनट जनता को संबोधित भी करेंगे. ब्रज रज उत्सव के बाद उनका बांके बिहारी दर्शन का कार्यक्रम नहीं रखा गया है.

PM Modi
PM Modi

PM Modi मीरा बाई पर टिकट करेंगे जारी

पीएम के स्वागत को सीएम योगी खुद मथुरा में मौजूद रहेंगे. बज्र उत्सव में पीएम मोदी कई तरह के प्रोग्राम का आनंद लेंगे. इसमें मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जायेगी. इसके बाद सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटक भी होगा. मीरा बाई पर डाक टिकट जारी करेंगे और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे. वहीं पीएम मोदी का मथुरा दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी में विवाद चल रहा है.

मथुरा में पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त

गुरुवार के पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. प्रधानमंत्री के आने से पहले मथुरा को ना भेदे जाने वाले किले के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने पीएम मोदी की सुरक्षा में बाहर से अतिरिक्त बल बुलाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगभग 15 आईपीएस , 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी मथुरा में तैनात रहेंगे. 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर भी तैनात रहेंगी.

ये भी पढ़ें- UttarakhandTunnelCollapse साइट से आई खुशखबरी,सुबह 8 बजे तक बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news