Monday, December 23, 2024

PM Modi Dinner : पीएम मोदी के डिनर के लिए व्हाइट हाउस में सजेगा खास दस्तरखान,अमेरिकी राष्ट्रपति भी खायेंगे शाकाहारी खाना

Washington DC  तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरिकी फर्स्ट लेडी जिल बिडेन से मुलाकात के लिए Washington DC पहुंच चुके हैं. यहां आज पीएम मोदी  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन के साथ रात का खाना (PM Modi Dinner) खायंगे.  पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर केवल अमेरिकी भारतीय  ही खुश नही है बल्कि व्हाइट हाउस में भी खास तौर से उनके स्वागत की तैयारी (PM Modi Dinner) हुई है. पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में क्या इंतजामात (PM Modi Dinner) किये गये हैं, इसकी जानकारी खुद अमेरिकी फर्स्ट लेडी जिल बिडेन (Jill Biden) ने मीडिया को दी.

गहरे हरे रंग की सजावट और केसरिया रंग के फूलों से होगा स्वागत

अमेरिकी फर्स्ट लेडी जिल बिडेन (Jill Biden) ने बताया कि पीएम मोदी का हम अपने देश में स्वागत करते हैं.   पीएम मोदी जब व्हाइट हाउस में आयेंगे तो  सबसे पहले साउथ लॉन होते हुए पवेलिन तक पहुंचेंगे. जहां उनके स्वागत में हर मेज की सजावट गहरे हरे रंग के साथ केसरिया रंग के फूलों से किया जायेगा. वहां हर टेबल पर केसरिया रंग के फूल लगे होंगे, क्योंकि भारत के झंडे का रंग हरा और केसरिया है .

Washington DC Dining Room
Washington DC Dining Room

जिल बिडेन (Jill Biden) ने ये भी बताया कि शायद लोग जानते हैं कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं, तो उनके लिए व्हाइट हाउस के रसोइये खासतौर से पूरी तरह से शाकाहारी खाना बनायेंगे. व्हाइट हाउस के सेफ खास तौर से पीएम मोदी जो चीजें पसंद हैं वो पकायेंगे.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरा के दूसरे दिन आज शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बिडेन से मुलाकात करेंगे.   राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय संबंधो पर पहले चर्चचा होगा. फिर पीएम मोदी  अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे.  पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी अमरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी न 2016 में अपने  पहले अमेरीकी दौरा के दौरान संसद के  संयुक्त सत्र को संबोधित किया था

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news