दिल्ली 21 जून से 23 जून तक अमेरिका की यात्रा पर गये पीएम मोदी का अमेरिका (PM Modi US Visit) में जम कर स्वागत हो रहा है. न्यूयार्क में योग दिवस के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे जहां उनका स्वगत गार्ड आफ ऑनर (PM Modi US Visit) के साथ किया गया.
PM Modi received a ceremonial welcome amid rain and gusty winds at the Joint Base Andrews Airport in Washington DC. pic.twitter.com/p1KmCjzgxL
— BJP (@BJP4India) June 21, 2023
पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगें. शाम में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में पीएम मोदी का ये दूसरा संबोधन होगा. इसस पहले पीएम मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरीकी यात्रा के दौरान 2016 में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था.
संसद के सयुक्त सत्र के संबोधन के बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिकी फर्स्ट लेडी के साथ डिनर करेंगे.
शुक्रवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पीएम करेंगे लंच
आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग के इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में इंडियन अमेरिकन्स को संबोधित करेंगे, फिर भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रति कमला हैरिस औऱ विदेश मंत्री अंटनी बिल्किंन के साथ लंच करेंगे. 23 जून को ही पीएम मोदी अपनी ये यात्रा के अगले पड़ाव मिश्र के लिए निकल जायेंगे. पीएम मोदी 24 और 25 जून को मिस्र में राजकीय यात्रा पर रहेंगे.
अमेरिका में मोदी मोदी की गूंज
मंगलवार को अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ . न्यूयार्क पहुंचते ही अमेरिका में मौजूद भारतीयों ने प्रधानमंत्री का जमकर स्वागत किया . अमेरिका में अगले चार दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है . यहां पीएम मोदी खास तौर पर भारतीय मूल के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे.
Reached Washington DC. The warmth of the Indian community and the blessings of Indra Devta made the arrival even more special. pic.twitter.com/V0sXSyUbTX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
ये भी पढिये :-
Sonia Gandhi appeals to Manipur: मणिपुर में हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा…
संयुक्त राष्ट्र महासभा मुख्यालय में योग दिवस पर कार्यक्रम
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा शानदार तरीके से शुरु हुई है. वाशिंगटन पहुंचने के पहले दिन पीएम ने 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए यूनाइटेड नेशन मुख्यालय में कई जानी मानी हस्तियों के साथ योग किया.
Delighted to take part in the #YogaDay programme at @UN HQ. Let us make Yoga a part of our lives and further wellness. https://t.co/XvsB8AYfGs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
अंतराष्ट्रीय योग दिवस गिनिज बुक में दर्ज
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न्ययार्क में यूनाइटेड नेसन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.इस कार्यक्रम में दुनोया भर के 180 देशों ने हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम में 77वों संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी , न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स और हॉलीवुड हीरो रिचर्ड गेर भी शामिल हुए.इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग सही मायने में पूरे विश्व में व्याप्त है और इसपर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं है.
Incredible! #YogaDay brought together yoga enthusiasts at the @UN HQ, setting a new Guinness World Record. This is Yoga's unifying power in action, exemplifying ‘Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam’ – the world is indeed one family. A milestone moment for the Yoga lovers. pic.twitter.com/8r9RPA2MnY
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
‘नमस्ते’ के साथ UN हेडक्वाटर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत
पीएम मोदी ने UN हेडक्वाटर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत अपने खास अंदाज में नमस्ते का साथ किया.सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और कार्यक्रम की शुरुआत की.पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में दूर दूर से आये लोगों का धन्यवाद किया .
योग दिवस का अंतराष्ट्रीय हस्तियों ने किया समर्थन
UN हेडक्वाटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा कि मैने योग के बारे मे एपनी बेटी से सीखा और समझा कि योग हमे कि तरह से अपना संतुलन कायम रखने में मदद करता है. योग से हमारा भौतिक संतुलन कायम रहता है . मेर बेटी लंबे समय से योग से जुड़ी है. मैं अपनी बेटी के कारण ही योग को अच्छी तरह से समझ पाया.
अमेरिका में कई महत्वपूर्ण हस्तियों से हुई मुलाकात
अमेरिका पहुंचने के बाद पीएमम दी ने सबसे पहले ट्वीटर के मालिक एलॉन मस्क से मुलाकात की. मस्क ने पीएम मोदी की तारीफ की. इसके अलावा प्रदानमंत्री मोदी ने एस्ट्रोफिजिसिस्ट और लेखक नील डेग्रसे टायसन, अर्थशास्त्री नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर, राइटर निकोलस नसीम तालेब और इंवेस्टर रे डेलियो से मुलाकात की .प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन -मेरिकन सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विनर फाल्गुनी शाह से भी मुलाकात की.
Great meeting you today @elonmusk! We had multifaceted conversations on issues ranging from energy to spirituality. https://t.co/r0mzwNbTyN pic.twitter.com/IVwOy5SlMV
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023