उधमपुर :PM Modi Udhampur लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार देश के अलग अलग राज्यों में रौलियां औऱ जनसभाएं कर रहे हैं. इस कड़ी में आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने दो बड़े ऐलान किये.
PM Modi Udhampur : जम्मू को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल्द ही जम्मू को कश्मीर से अलग एक पूरण राज्य के तौर पर अपनी पहचान मिलेगी. पीएम ने ये भी कहा कि जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी कराये जायेंगे. जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम मोदी का ये बयान बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य से आर्टिकल 370 हटन के बाद से वहां की राजनीतिक पार्टियां पीडीपी और नेशनल काफ्रेंस पार्टी चुनाव कराने की मांग कर रही है.
विपक्ष लोगों की भावनाओं के पहुंचाता है ठेस
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बिना कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में मजा आता है. ये ऐसे लोग हैं जो एक सजायाफ्ता के घर सावन के महीने में जाकर मटन बनाते हैं और उसका वीडियो भी अपलोड करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कानून किसी को कुछ भी खाने पीने से नहीं रोकता है . सभी लोगों को स्वतंत्रता है कि वो वेज खायें या नॉनवेज खाए लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता होती है लोगों को चिढ़ाने की. ये लोग मुगलमानसिकता को दिखाकर अपना वोट बैंक पक्का करते हैं.
‘नवरात्री के दिनों में नानवेज बना कर किसको खुश करना चाहता है विपक्ष ?’
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्री के दिनों में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर आप किसको खुश करना चाहते हैं. आज जब मैं ये बोल रहा हूं तो ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाये तो लोकतंत्र में मेरा ये दायित्व बनता है कि मैं चीजें के सही पहलू लोगों को बताउं.ये लोग जानबूझकर ऐसा करते है ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे.
ये पहला चुनाव है जिसमें सीमापार का आतंकवाद मुद्दा नहीं है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश में चुनाव केवल नेताओं को चुनने के लिए नही होता है .मैंने 2014 में माता वैष्णों देवी के दरबार में मत्था टेका था और उधमपुर में रैली की थी. उसी समय मैंने लोगों को गारंटी दी थी कि मैं उनकी तकलीफें दूर करुंगा, मैंने अपनी गारंटी पूरी की है. ये पहला चुनाव है जब चुनाव में सीमापार आतंकवाद, पत्थरबाजी, हमले ये चुनावी मुद्दे नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव केवल सांसदों के चुनने के लिए नहीं बल्कि केंद्र में एक मजूबत सरकार के लिए है.
दशकों पुराने मुद्दों का समाधान किया – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि इसी मैदान पर मैंने 10 साल पहले आपसे कहा था कि आप मुझपर भरोसा रखें, मैं दशकों पुराने मुद्दों को समाधान करुंगा. मैंने महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा का गारंटी दी थी. लोगों को अगले पाचं साल तक मुफ्त राशन मिलेगा , जम्मू कश्मीर के लोगों को आयुष्मान सुरक्षा कवर मिल रहा है. दूर दराज के इलाकों मे सड़कें बन गई है. मोबाइल कनेक्ट हो गया है. मोदी की गांरटी का मतलब ही है काम की पूरी गारंटी
पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोका जायेगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने शाहपुर कंडी डैम परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि ये परियोजना दशकों से लटकी हुई थी, उसे हमारी सरकार ने पूरा कर दिया है . इस डैम के जरिये अब रावी के पानी को रोक लिया जायेगा जो पानी पाकिस्तान की तरफ बहता था.
जम्मू कश्मीर में कब कब होंगे मतदान ?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे. जम्मू कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें है जिन पर 19 मई, 25 अप्रैल, 7 मई , 13 मई और 20 अप्रैल को मतदान होंगे . जम्मू कश्मीर मे पहल चरण मे उधमपुर मे 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे, वहीं जम्मू में 26 अप्रैल, अनंतनाग और रजौरी में 7 मई, स्रीनगर में 13 मई और बारामूला में सबसे अंत में 20 मई को वोट डाले जायेंगे.