PM Modi-Starmer Meeting : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत की यात्रा पर आये हुए हैं. गुरुवार को ब्रिटीश पीएम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई.
ब्रिटेन में आधार कार्ड सिस्टम शुरु करना चाहते हैं स्टार्मर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने देश में भारत के ‘आधारकार्ड’ जैसा सिस्टम शुरू करना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने मुंबई में इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि से मुलाकात की है. भारत में आधार सिस्टम को बनाने और इसे ऑपरेट करने में अहम भूमिका निभाई है. ब्रिटीश पीएम का कहना है कि भारत का आधार सिस्टम काफी सफल है और वो भी इस इससे कुछ सीखना चाहते हैं. स्टार्मर का कहना है कि डिजिटल पहचान पत्र बन जाने के बाद लोगों का काम आसान हो जायेगा. चाहे बच्चों का स्कूल में दाखिल कराना हो या कोई अन्य सरकारी सुविधा देने -लेने की बात हो तो बार-बार कागज ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ब्रिटेन भारत में खोलेगा 9 विश्वविद्यालय का कैंपस
गुरुवार को दिल्ली में कीर स्टार्मर और पीएम मोदी की मुलाकात हुई. इस मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच हल्की मल्टीरोल मिसाइल की सप्लाई पर एग्रीमेंट हुआ. ब्रिटीश पीएम ने ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी.
ब्रिटीश पीएम के साथ पीएम मोदी ने की विजन 2035 की बात
कीर स्टार्मर से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया इस समय भारत के फिनटेक (डिजिटल वित्तीय सेवाओं) क्षमता को देख रही है. वर्तमान समय में दुनिया के लगभग 50% रियल-टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के वित्तीय सेवाओं का अनुभव और भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म (DPI) एक दूसरे के साथ मिलकर पूरी मानवता के फायदे के लिए काम कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के साथ साझा किया विजन 2035
मोदी ने ब्रिटेन के साथ भारत के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पीएम स्टार्मर के साथ विजन 2035 की घोषणा की. पीएम ने कहा कि ये हमारे साझा लक्ष्यों की रूपरेखा है. भारत और ब्रिटेन जैसे लोकतांत्रिक देशों में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है,जहां दोनो देशों के बीच सहयोग ना बढ़ाया जा सके.
परमाणु उर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों की एंट्री
INDO-UK CEO FORM में फोरम में पीएम मोदी ने कहा अब परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे भारत-यूके सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के अवसर मिलेंगे.पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आधारभूत ढांचे का विकास भारत की प्राथमिकता है. भारत अपनी अगली पीढ़ी को लेकर भौतिक ढांचों में निवेश कर रहा है. भारत 2030 तक 500 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. भारत और ब्रिटेन के साथ मिलकर पूरी दुनिया के सामने नये मानदंड स्थापित कर सकता है.
दो डिजिटल बैंक कंपनियां भारत में करेगी नए निवेश
कीर स्टार्मर ने कहा कि पिछले दो दिनों में मैंने कई बार कहा ये ट्रेडडील केवल एक लिखित समझौता नहीं है, बल्कि इससे पता चलता है कि व्यापार में मुश्किलों को कैसे कम किया जाये. हमने अभी तक FTA को पूरी तरह लागू नहीं किया है. स्टार्मर ने कहा कि FTA पर काम करने के तीन महीनों में व्यापार और निवेश में 6 बिलियन पाउंड (71 करोड़ रुपए) की बढ़त देखी गई है. हमारा मकसद इसे और आगे बढ़ाना है.