PM MODI Motihari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार के पश्चिमी चंपारण पहुंचे.यहां पहुंचकर पीएम ने राज्य को 7217 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया इसके साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. मोतिहारी में पीएम मोदी ने आगामी चुनाव के लिए माहौल सेट करते हुए एक नया नारा भी दे दिया- बनायेगें नया बिहार, एक बार फिर एनडीए सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि मोतिहारी की उसी तरह से विकास करेंगे जैसे पश्चिम में मुंबई का हुआ है.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम हो।”
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/3BUC3WqwdY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
PM MODI Motihari के निशाने पर रहे राजद और कांग्रेस
मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के कामों की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि राजद और कांग्रेस पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं, मगर ये लोग अपने परिवार से बाहर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं. बिहार के लोगों को हमने इनसे बचाकर रखा है.नीतीश कुमार और भाजपा की टीम ने बिहार में बरसों से मेहनत की है.यहां चंद्रमोहन राय जैसी हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया है. अब हम सबको मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है.इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से दो नारे उछाल दिये जो आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा का नारा बनेंगे.
बिल्कुल चुनावी मूड बनाकर मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी ने मंच से दो नारे दिये.
- बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल
- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार.
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर
प्रधानमंत्री ने यहां परियोजनाओं के ऐलान के साथ ही प्रदेश में मौजूद पीएम आवास योजना के 40 हजार लाभार्थियों खाते में राशि ट्रांसफर किया.
हमने पिछड़ों के प्राथमिकता दी- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए पिछड़ा वर्ग और पिछड़े क्षेत्र सरकारी की प्राथमिकता है. हमने उन जिलों को प्राथमिकता दी जिन्हें पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था. पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला बनाकर विकासित किया. जिन सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था, हमने उन्हें विकास में प्राथमिकता दी. अब ऐसे जिले आखिरी नहीं, देश का पहला गांव कहलाते हैं. ओबीसी वर्ग दशकों तक संवैधानिक दर्जे की मांगता रहा, अब हमारी सरकार ने ही ये काम किया है. सबसे पिछड़े आदिवासियों के विकास के लिए जनमन योजना शुरू की गई.
बिहार के उत्पादों को दुनिया तक पहुंचाया
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में ना सामर्थ्य की कमी है और ना संसाधन की. मखाना जो यहां का एक सुपर फूड है, उसकी कीमतें एनडीए सरकार आने के बाद ही बढ़ी है.इसकी कीमत बढ़ने से किसानों को फायदा हो रहा है. इसके अलावा बिहार के लीची, जर्दालु आम, मगही पान, रतालू जैसे कई उत्पाद हैं, जिन्हें दुनिया भर के बीज से जोड़ा जाएगा.
बिहार में चुनावों की घोषणा से पहले इस साल प्रधानमंत्री मोदी लगातार राज्य मे यात्राएं और जनसभाएं कर रहे हैं. 2025 में प्रधानमंत्री मोदी का ये चौथा बिहार दौरा है.इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार आये थे फिर 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए फिर 29 मई को पटना में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण क लिए शिलान्यास किया. और अब 18 जुलाई को राज्य बिहार दौरा पर आकर पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी में राज्य को 7217 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है.
पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, एलजेपी (आर) से चिराग पासवान, आरएलएम नेता उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के साथ साथ एनडीए से कई नेता मौजूद रहे.