Friday, January 16, 2026

प्रधानमंत्री मोदी प्लेन क्रैश के घायलों से मिले, हवाईअड्डे पर अधिकारियों के साथ की रिव्यू मीटिंग

PM Modi Ahemndabad   : एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान 787 में 12 जून को हुई भीषण दुर्घटना के बाद पीएम मोदी ने आज सिविल अस्पताल में जाकर घायलों के मुलाकात की,उनका हाल चाल जाना.

PM Modi Ahemndabad  : घायलों से मिलने के बाद पीएम ने किया ट्वीट  

घायलों से मिलने के बाद पीएम ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. एयरपोर्ट पर ही अधिकारियो के साथ रेसक्यू ऑपरेशन से जुड़े सारे अपडेट्स के बारे में जानकीरी ली और उन्हें जरुरी निर्देश दिये.घायलों और आधिकारियों से मिलने के बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जिसमे लिखा है कि –

“अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही का मंजर दुखद है. घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है.”

अहमदाबाद विमान क्रैश में अब तक 256 शव बरामद

अहमदाबाद से लंदन जा रही विमान 787 में सवार 242 यात्रियों मे से एक को छोड़ कर सभी लोगो के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. इसके अलावा जिस मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के उपर विमान का मलबा गिरा वहां एमबीबीएस के छात्र . डाक्टर्स और उनके परिवार के लोगों के मारे जाने की खबर है. कुल मिलाकर अब तक 265 शव अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंच चुके हैं, इसमें यात्री और फ्लाइट क्रू के 10 लोगों के अलावा बाकी के 18 लोग स्थानीय बताये जा रहे हैं. इन 18 लोगों में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर , छात्र और आस पास के इलाके के लोग शामिल हैं.

Latest news

Related news