Friday, October 10, 2025

‘दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा’-पीएम मोदी ने दिया राहुल गांधी की चुनौती का जवाब

- Advertisement -

PM Modi Rahul Gandhi : संसद में  ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही गर्मागर्म बहस के बीच प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद रहे. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी को सीधी चुनौती दी और कहा  कि अगर पीएम मोदी में हिम्मत है तो सदन में बोलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध रुकवाने को लेकर जो 29 बार बयान दिया था वो झूठ था.

PM Modi Rahul Gandhi:आरोपों का पीएम मोदी ने दिया जवाब

पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने उनसे ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. पीएम ने सदन को बताया कि उन्हें  अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस ने उन्हें फोन करके बताया कि पाकिस्तान भारत पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है और मैंने उन्हें जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान का ऐसा ईरादा है तो ये उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा.

पीएम मोदी ने कहा, हमने उन्हें कह दिया कि अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. हम गोली का जवाब गोले से देंगे. ये बात 9 मई के रात की है और 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया.यही हमारा जवाब और जज्बा था.

 हमने पाकिस्तान को घुटने पर टेकने के लिए मजबूर कर दिया – पीएम मोदी  

पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान के कई इलाकों पर हमला किया और हमारे मिसाइलों ने पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया.

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के उलट कहा कि ‘जब पाकिस्तान पर हमने कड़ा प्रहार किया तो पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ को फोन करके गुहार लगाई कि बस करो, अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है. प्लीज हमला रोक दो.’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तो पहले दिन ही कह दिया था कि हमारा लक्ष्य पूरा हो गया है. अगर अब कुछ करोगे तो आपको महंगा पड़ेगा. पीएम मोदी ने साफ किया कि  भारत की एकदम स्पष्ट थी.. सेना के साथ मिलकर जो रणनीति बनाई गई थी उसपर अमल करना. हमारा लक्ष्य उनके आकाओं के ठिकानों को नेस्तनाबूद करना था.

 ‘कुछ लोग’ फैला रहे हैं प्रोपेगेंडा

पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जारी एक्शन को रोकने की घोषणा की, इसको लेकर भांति भांति की बातें की गई.ये वहीं प्रोपेगेंडा है जो सीमापार से फैलाया गया है. यहा के ‘कुछ लोग’ सेना के द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पर पाकिस्तान के झूठे प्रचार को आगे बढ़ाने मे लगे हैं, जबकि भारत का रूख हमेशा स्पष्ट रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news