Saturday, July 5, 2025

पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो , जगह-जगह पर स्वागत करते लोग आये नजर

- Advertisement -

PM Modi Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं.चुनावी साल में पीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं.

PM Modi Patna : एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल का उद्घाटन  

प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे पटना के जय प्रकाश हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उन्होने सबसे पहले  पटना एयरपोर्ट के नए और भव्य टर्मिनल का उद्घाटन किया.

 पटना एय़रपोर्ट का ये टर्मिनल पहल वाले टर्मिनल से काफी बड़ा है. इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है. टर्मिनल पर आधुनिक सुविधाओं जैसे चेक-इन काउंटर, हाई-स्पीड बैगेज सिस्टम, वेटिंग रुम की अच्छी व्यवस्था  की गई है. इस टर्मिनल का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  नये बिहार का नया प्रवेश द्वार है. इस एयरपोर्ट के शुरु होने से देश और विदेश से आने वाले कई फ्लाइट्स के लिए कनेक्टिविटी खुलने वाली है. 1200 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट को रिकार्ड समय में पूरा किया गया है. अनुमान के मुताबिक इस टर्मिनल से सालाना करीब 80 लाख यात्री यात्रा करेंगे.

बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के साथ ही आज प्रधानमंत्री ने पटना के पास बिहटा में भी एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास कर दिया है. पटना एयरपोर्ट पर हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार, ,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.

ऱोड शो के बाद भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी करेंगी बैठक

प्रधानमंत्री मोदी पटना में 5 किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचेगे जहां वो प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा का काफी अहम माना जा रहा है. चुनावी साल में पीएम मोदी चौथी बार बिहार पहुंचें हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news