Thursday, April 24, 2025

PM Modi on Pahalgam attack: ‘भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा, उसका पता लगाएगा और उसे दंडित करेगा’

PM Modi on Pahalgam attack: ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों का लगातार पीछा करेगा. बिहार से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के अपने संकल्प में राष्ट्र एकजुट है.

PM Modi on Pahalgam attack: हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ देंगे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े शब्दों में कहा, “आज बिहार की धरती पर मैं पूरी दुनिया से कहता हूं – भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ देंगे.” इस हमले में पर्यटकों और सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोगों की जान चली गई थी.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से भारत की आत्मा को नहीं तोड़ा जा सकता. बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा. न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प में एक है.” नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा.

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी मौन रख श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “आइए हम सब दुख की इस घड़ी में एक साथ खड़े हों और एक मिनट का मौन रखें. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में जिन परिवार के सदस्यों को हमने खोया है, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखें.” उन्होंने ‘ओम शांति’ का जाप भी किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है.

पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा, “दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई… यह बहुत दुखद घटना है और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं… पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और मैं इसके लिए पीएम मोदी को भी धन्यवाद देता हूं.”
ये भी पढ़ें-Pahalgam attack: दिल्ली में 6 बजे होगी सर्वदलीय बैठक, आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान में भी होगा मंथन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news