शनिवार को विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के “विपक्ष पर मुस्लिम वोट बैंक का “गुलाम बनने” और “मुजरा” करने का” आरोप लगाने वाले बयान PM Modi Mujra statement को लेकर आड़े हाथों लिया. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री को आराम की जरूरत तो किसी ने कहा गेट वेल सून मोदी जी.
मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था… अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है-मनोज झा
राजद नेता मनोज झा ने कहा, “मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था… अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है. वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है… कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं?… अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो…”
PM Modi Mujra statement, आप कुछ लेते क्यों नहीं?-पवन खेड़ा
वहीं प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक एक्स पोस्ट में लिखा: “आज, मैंने प्रधानमंत्री के मुंह से ‘मुजरा’ शब्द सुना. मोदीजी, ये कैसी मनःस्थिति है? आप कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह और जेपी नड्डा जी को तुरंत उनका इलाज कराना चाहिए.’ शायद सूर्य के नीचे भाषण देने से उनके मस्तिष्क पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है.”
“नारी शक्ति’ से, आदमी अब ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आया- साकेत गोखले
तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने पीएम मोदी की भी टिप्पणी की आलोचना करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा, सकेत ने कहा, “नारी शक्ति’ से, आदमी अब ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आया है. 10 साल के पीआर और सावधानीपूर्वक तैयार की गई छवि के बाद, मोदी अब अपना असली रूप नहीं छिपा सकते. इतनी घटिया भाषा.” उन्होंने कहा, “यह सोचना डरावना है कि प्रधानमंत्री के रूप में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वह क्या-क्या कहते होंगे.”
गेट वेल सून मोदी जी- प्रियंका चतुवेर्दी
वहीं शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुवेर्दी ने पीएम के भाषण का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ” गेट वेल सून मोदी जी ”
असल में पीएम ने शनिवार को बिहार के पाटलिपुत्र में एक चुनावी रैली में कहा, , “मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें. उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा.”
ये भी पढ़ें-Pune Porsche Car Accident : आरोपी के दादा को 3 दिन की पुलिस रिमांड, ड्राईवर को बंधक बनाकर रखने का आरोप