Friday, November 28, 2025

PM Modi Moscow Visit : 22वें भारत रुस शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी पहुंचे मॉस्को,शानदार तरीके से हुआ पीएम मोदी का स्वागत

- Advertisement -

PM Modi Moscow Visit : प्रधानमंत्री मोदी भारत और रुस के बीच होने वाले 22 वें शिखर सम्मेलन के लिए रुस की राजधानी मॉस्को पहुंच चुके हैं. यहां पीएम के स्वागत के लिए खास भारतीय स्टाइस में तैयारी की गई थी. पीएम मोदी के मास्को पहुंचने पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

PM Modi Moscow Visit : पीएम मोदी केलिए खास रात्रिभोज का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रणधीर जायजवाल ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई है. खास तौर से रात्रि भेज का आयोजन किया गया है. कल प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहने वाला है. वे 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे,साथ ही  भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे

पीएम मोदी के स्वागत के लिए रुस ने शुरु की नई परंपरा   

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए उप प्रधानमंत्री डोनिस मंटुरोव पहुंचे और एक नई परंपर की शुरुआत करते हुए रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पीएम मोदी के साथ एयरपोर्ट से होटल तक एक ही कार में आए. रुस में ये पहला मौका है जब किसी अतिथि के स्वागत के लिए खुद देश के उप प्रधानमंत्री पहुंचे हों और मेहमान से साथ एक ही कार में बैठकर होटल तक आये हों.

एयरपोर्ट से होटल तक मोदी और पुतिन के पोस्टर और कटआउट्स लगे

प्रधानमंत्री मोदी के मास्को में होटल तक पहुंचने के रास्तों में खास तौर से कटआउट्स लगाये गये जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक दूसरे से  हाथ मिलाते हुए दिखाने गया था. पीएम मोदी के स्वागत के लिए रुसी कलाकारो ने खास तैयारी की थी.पीएम मोदी का स्वागत भंगड़ा और गरबे के साथ किया. कलाकरों ने इसके लिए जम कर तैयारी की थी.

मास्को के हाटल में प्रवासी भारतीयों से मिले पीएम मोदी 

उनके होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगो की भीड़ जमा थी. प्रवासी भारतीयों ने होटल में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ढोल भी बजाया. प्रवासी भारतीय पीएम मोदी से मिलने अपने परिवार और बच्चों के साथ आये. मॉस्को में पीएम मोदी के होटल के बाहर कुछ रूसी श्रद्धालु हिंदी में भजन गाते हुए नज़र आए. कुछ श्रद्धालु ‘हरे राम हरे कृष्णा’ भजन गाते नाचते देखे गये. भारतीय परिधान पहने लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में जमकर उत्साह दिखाया.रशियन कलाकारों ने गुजराती धुन पर गरबा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को के होटल द कार्लटन मे रुके हैं. यहां पीएम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में  प्रवासी भारतीय उनसे मिलने पहुंचे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मॉस्को पहुंचने के बाद अपने होटल कार्लटन में प्रवासी भारतीयों और  बच्चों से खास मुलाकात की .

आपको बता दें कि प्रधाननमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इस समय रुस में हैं. यहां पीएम दो दिन तक रहेंगे. पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को मास्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news