PM Modi Meet Muhammad Yunus: शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की.
शेख हसीना के भारत भाग आने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ भारत की ये पहली हाई लेवल मीटिंग थी, जो अब खत्म हो चुकी है. ये बैठक पूरे 40 मिनट तक चली, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई.
#WATCH | PM Narendra Modi and Bangladesh Chief Advisor Muhammad Yunus hold a meeting in Bangkok, Thailand pic.twitter.com/4POheM34JJ
— ANI (@ANI) April 4, 2025
यह द्विपक्षीय बैठक ऐसे समय में हुई जब ढाका ने मतभेदों को सुलझाने के लिए बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया था, लेकिन मोदी के थाईलैंड के कार्यक्रम में अनुरोधित बैठक का उल्लेख नहीं था.
PM Modi Meet Muhammad Yunus के बीच हुई पहली मुलाकात
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई हिंसा की कथित घटनाओं और भारत द्वारा शेख हसीना को शरण देने के निर्णय पर मतभेदों के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव देखा गया.
चीन में बोआओ फोरम फॉर एशिया (बीएफए) के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के दौरान यूनुस द्वारा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर की गई टिप्पणी के बाद द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बढ़ गया.
इससे पहले, पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मोदी संभवतः यूनुस से मिलेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री और यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित रात्रिभोज में साथ बैठे थे.
यूनुस ने पत्र लिख शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की थी
यह वार्ता अंतरिम सरकार के साथ पहली उच्चतम स्तर की बातचीत भी है, जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल अगस्त में भारत भाग गई थीं और उन्होंने शरण मांगी थी. पूर्व प्रधानमंत्री छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश से भाग गई थीं, जिसने उनकी अवामी लीग की 16 साल की सरकार को उखाड़ फेंका था.
यूनुस ने दावा किया है कि ढाका ने कानूनी मुकदमे का सामना करने के लिए हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए भारत को “औपचारिक पत्र” भेजे, लेकिन नई दिल्ली से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली.
पीएम मोदी ने भी लिखा था पत्र
पिछले महीने यूनुस को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा, “भारत शांति, स्थिरता और समृद्धि की साझा आकांक्षाओं से प्रेरित होकर तथा एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता के आधार पर बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
BIMSTEC सात दक्षिण एशियाई और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन है
बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) सात दक्षिण एशियाई और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसकी कुल आबादी 1.73 बिलियन है और संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद 5.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. थाईलैंड इस समूह का वर्तमान अध्यक्ष है. वर्तमान शिखर सम्मेलन 2018 में नेपाल के काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के बाद नेताओं की पहली भौतिक बैठक थी.
ये भी पढ़ें-Waqf Amendment Bill: सुप्रीम कोर्ट में बिल की संवैधानिकता को चुनौती देगी कांग्रेस- जयराम रमेश