Thursday, October 16, 2025

‘प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं’, ट्रंप द्वारा भारत के रूसी तेल नहीं खरीदेने के एलान के बाद, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

- Advertisement -

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के रूसी से तेल न खरीदने के आश्वासन के दावे के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. गुरुवार को कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री पर ट्रंप और अमेरिका से डरने का आरोप लगाया.

” प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं” -Rahul Gandhi

अपने पोस्ट में, गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी “ट्रंप से डरे हुए हैं” क्योंकि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को “यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति” दी कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा.

कांग्रेस नेता ने कहा ” प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं
1. ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा.
2. बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं.
3. वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी.
4. शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए.
5. ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते. ”

ट्रेंप ने भारत के रूस से तेल नहीं खरीदने को लेकर क्या दावा किया

गांधी का यह पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें “आश्वासन” दिया है कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा.
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “सवाल…क्या आप पीएम मोदी से मलेशिया में मिलेंगे और बातचीत करेंगे? ट्रंप: “हाँ निश्चित रूप से… हम बड़े अच्छे दोस्त हैं… हमारे संबंध बहुत मज़बूत हैं… हम उनसे नाराज़ क्योंकि भारत रूस से तेल ख़रीद रहा है जिससे रूस जंग जारी रखे हुआ है… मैं चाहता हूँ ये रूक जाए… इसलिए मैं नाराज़ हूँ कि भारत रूसी तेल ख़रीद रहा है… आज उन्होंने मुझे भरोसा दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं ख़रीदेगा… “ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के बाद, अब वह “चीन से भी यही करवाएँगे.”

अगस्त से ही भारत द्वारा रूसी तेल की ख़रीद सुर्ख़ियों में रही है, जब ट्रंप ने नई दिल्ली पर जुर्माने के तौर पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी। इस अतिरिक्त राशि के साथ, भारत पर ट्रंप के टैरिफ़ कुल 50 प्रतिशत हो गए.

अतिरिक्त शुल्कों के जवाब में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह किसानों की आजीविका से कोई समझौता नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें “भारी कीमत” ही क्यों न चुकानी पड़े.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भरता” के लिए अपने प्रयासों को भी दोहराया.

ये भी पढ़ें-Bihar election: जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, 44 नामों में 4 मुस्लमान भी शामिल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news